कुएं से किशोर का शव बरामद, गला दबाकर हत्या की आशंका

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>फुलवारीशरीफ&comma; अजीत।<&sol;strong> परसा बाजार थाना क्षेत्र के सुइथा गांव में सोमवार की दोपहर एक किशोर का शव मिलने से सनसनी फैल गई&period; मृतक की पहचान गांव के ही चिंटू उर्फ बउना पासवान &lpar;15 वर्ष&rpar;&comma; पिता स्वर्गीय धर्मेंद्र पासवान के रूप में हुई&period; शव की पहचान होते ही गांव में हंगामा मच गया और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुट गए।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>सूचना पर परसा बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला&period; पुलिस का कहना है कि शव देखने से साफ प्रतीत होता है कि पहले किशोर की बेरहमी से पिटाई की गई&comma; फिर गला दबाकर हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया गया&period; मृतक की पीठ पर बेल्ट से पिटाई के निशान पाए गए हैं&comma; हाथ-पैर भी टूटे हुए हैं और शव रस्सी से बंधा हुआ था।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>परिजनों ने बताया कि रविवार की शाम चिंटू को उसका एक दोस्त घर से बुलाकर ले गया था&period; देर रात तक जब वह वापस नहीं लौटा तो खोजबीन शुरू की गई&comma; लेकिन कोई सुराग नहीं मिला&period; सोमवार को दोपहर लगभग 12 बजे गांव के बधार स्थित पुराने कुएं में शव देखा गया&period; जानकारी मिलते ही परिजन पहुंचे और शव की पहचान की।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>ग्रामीणों ने बताया कि इसी कुएं से पहले भी दो शव बरामद हो चुके हैं&period; उनका कहना है कि अब यह कुआं अपराधियों के लिए लाश ठिकाने लगाने का अड्डा बन गया है&period; लोगों ने आरोप लगाया कि पहले इस इलाके में पुलिस की गश्त और नशेड़ियों पर कार्रवाई होती थी&comma; लेकिन हाल के दिनों में ढिलाई बरती जा रही है। प्रभारी थानाध्यक्ष रौशन कुमार वर्मा ने बताया कि एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्र किया गया है&period; शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है&period; पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

ईस्ट सेंट्रल रेलवे में स्तन कैंसर जागरूकता अभियान, मेदांता ने महिलाओं को किया जागरूक

एसएसबी और पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 9 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को धरदबोचा

प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी तख्त पटना साहिब नतमस्तक हुए