महिला गर्भवती महिलाओ नवजात बच्चे की सुरक्षा के प्रति जागरूकता के लिए एम्स में कार्यक्रम

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>फुलवारीशरीफ&comma; अजित।<&sol;strong> एम्स पटना के पेशेंट सेफ्टी सेल की ओर से सोमवार 8 सितम्बर को &&num;8220&semi;सेफ न्यूबॉर्न एंड चाइल्डहुड&&num;8221&semi; विषय पर जागरूकता और संवेदनशीलता से जुड़े सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रमों की शुरुआत की गई&period; इस आयोजन का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं और समाज को शिशु एवं बाल सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>इस कार्यक्रम का संचालन ईडी डॉ&period; एस&period; वर्ष्णेय के मार्गदर्शन में किया जा रहा है&period; नोडल पेशेंट सेफ्टी ऑफिसर डॉ&period; दिवेंदु भूषण ने बताया कि हर गर्भवती महिला तक नवजात और बाल सुरक्षा का संदेश पहुँचना जरूरी है&period; उन्होंने नवजात के नियमित वज़न की जांच और समय पर टीकाकरण की महत्ता पर जोर दिया।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>कार्यक्रम का उद्घाटन ऑफिसिएटिंग एमएस डॉ&period; अमित राज और डीन एकेडमिक्स डॉ&period; संजय पांडे ने संयुक्त रूप से किया&period; इस अवसर पर स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की अध्यक्ष डॉ&period; मुक्ता अग्रवाल&comma; नवजात शिशु विभागाध्यक्ष डॉ&period; भावेश कांत&comma; डॉ&period; आर&period;के&period; मोंडल&comma; डॉ&period; रतेश नायर&comma; डॉ&period; हसमुख जैन सहित विभिन्न संकाय सदस्यों की उपस्थिति रही। आगामी सप्ताह के लिए कई कार्यक्रम तय किए गए हैं जिनमें पोस्टर प्रेजेंटेशन&comma; आउटरीच प्रोग्राम&comma; रंगोली प्रतियोगिता और सिक्योरिटी गार्ड्स को बीएलएस ट्रेनिंग शामिल है।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

ईस्ट सेंट्रल रेलवे में स्तन कैंसर जागरूकता अभियान, मेदांता ने महिलाओं को किया जागरूक

एसएसबी और पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 9 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को धरदबोचा

प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी तख्त पटना साहिब नतमस्तक हुए