एम्स पटना आई बैंक ने नेत्रदाता परिवारों को किया सम्मानित, 40वें राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े का हुआ समापन

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>फुलवारीशरीफ&comma; अजित।<&sol;strong> एम्स पटना आई बैंक ने 40वें राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े &lpar;25 अगस्त से 8 सितंबर 2025&rpar; के समापन अवसर पर नेत्रदाता परिवारों&comma; नर्सिंग अधिकारियों&comma; आई बैंक काउंसलरों व छात्रों को सम्मानित किया&period; इस दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ&comma; जिनका उद्देश्य नेत्रदान के प्रति जन-जागरूकता फैलाना और कॉर्नियल अंधत्व को समाप्त करने का संदेश देना था।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>01 सितंबर को जागरूकता कार्यक्रम&comma; 03 सितंबर को जागरूकता पदयात्रा&comma; 06 सितंबर को पटना के स्कूलों के छात्रों के बीच पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता और 08 सितंबर को आईपीडी फोयर क्षेत्र में पोस्टर प्रदर्शनी आयोजित की गई।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>समापन समारोह में प्रो&period; &lpar;डॉ&period;&rpar; अमित राज&comma; प्रभारी आई बैंक एवं विभागाध्यक्ष नेत्र रोग विभाग&comma; ने स्वागत भाषण दिया और समाज को नेत्रदान जैसे पुनीत कार्य में जुड़ने का आह्वान किया&period; वहीं&comma; प्रो&period; &lpar;डॉ&period;&rpar; सौरभ वर्शनेय&comma; कार्यकारी निदेशक व सीईओ एम्स पटना ने आई बैंक टीम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन दान और करुणा की संस्कृति को समाज में स्थापित करने की दिशा में अहम हैं।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>विशेष आकर्षण के रूप में छात्रों द्वारा स्लोगन व पोस्टर प्रतियोगिता में भागीदारी की गई&period; दिल्ली पब्लिक स्कूल&comma; सेंट जेवियर्स हाई स्कूल और मानव भारती इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने नेत्रदान के महत्व को अपनी कला के माध्यम से प्रस्तुत किया&period; इसके अलावा नर्सिंग टीम ने भावनात्मक नाटक पेश किया और प्रेरणादायक वीडियो भी प्रदर्शित किया गया।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>कार्यक्रम में प्रो&period; &lpar;डॉ&period;&rpar; उमेश कुमार भदानी&comma; प्रो&period; &lpar;डॉ&period;&rpar; संजय पांडे&comma; प्रो&period; &lpar;डॉ&period;&rpar; त्रिभुवन कुमार&comma; प्रो&period; &lpar;डॉ&period;&rpar; अमित पाटिल समेत कई विभागाध्यक्ष और फैकल्टी सदस्य मौजूद रहे&period; समारोह का संचालन डॉ&period; दिव्या केसारवानी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ&period; सोनी सिन्हा ने किया।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>समापन पर सभी उपस्थित लोगों ने नेत्रदान के प्रति जागरूकता फैलाने और इसमें सहयोग करने की शपथ ली&period; एम्स पटना आई बैंक ने कॉर्नियल अंधत्व मुक्त समाज की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

ईस्ट सेंट्रल रेलवे में स्तन कैंसर जागरूकता अभियान, मेदांता ने महिलाओं को किया जागरूक

एसएसबी और पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 9 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को धरदबोचा

प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी तख्त पटना साहिब नतमस्तक हुए