स्वर कोकिला लता दीदी को दी श्रद्धांजलि

पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): पिछले दिनों 6 फरवरी 2022 को 92 वर्षीय स्वर समाग्री लता दीदी जी हम सभी के बीच से माँ सरस्वती जी के विसर्जन के दिन चली गयी। उन्ही के याद में चौक शिकारपुर के दुन्दी बाजार में निर्मल गंगा सर्व उत्थान ट्रस्ट द्वारा श्रद्धांजलि समारोह, संगीत एंव मोनित राज द्वारा रचित उन से संबंधित पेंटिंग प्रदशर्नी लगाई गई।

Advertisements

इस अवसर पर मुख्य अतिथि पटना की मेयर सीता साहु, विशेष अतिथि मधु मंजरी, सौरभ सुमन, कवि हंसराज, दिवेश मिश्रा, प्रभात धवन, पूर्व पार्षद शिव मेहता, रामानंद ने लता दीदी को पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि दी एंव लता दीदी से संबंधित पेंटिंग को सहराई तथा लता दीदी पर अपने विचार रखे। साथ ही इस कार्यक्रम में गुड्डू, रघु यादव, अमित कश्यप, रोशन, रंधीर यादव सहित अन्य लोगों की भागीदारी रही।

Related posts

केंद्र सरकार के खिलाफ संपतचक महागठबंधन ने दिया धरना

श्री श्याम अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव, भजनों पर जमकर झूमे श्रद्धालु

ऊर्जा मंत्री का पुतला दहन कर विरोध जताया