अररिया, रंजीत ठाकुर एसएसबी 56वीं वाहिनी बीओपी घूरना के जवानों ने बुधवार को पिकअप वैन पर लदे तस्करी के 70 बोरी यूरिया खाद को किया जप्त। मौके से एक व्यक्ति भी गिरफ्तार। एसएसबी जवानों से मिली जानकारी के अनुसार सुबह के समय भारत नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 190/7 के समीप भारतीय साइड में गश्त के दौरान नेपाल के तरफ से भारतीय क्षेत्र में एक पिकअप वाहन प्रवेश किया जिसे रोक कर शक के आधार पर जांच करने पर यूरिया पाया गया।
चालक से कागजात की मांग की गई। जो नहीं दिखाया। आवश्यक कागजी कार्रवाई कर कृषि पदाधिकारी नरपतगंज को सुपुर्द कर दिया गया है। एसएसबी के इस अभियान में पेट्रोलिंग कमांडर उप निरीक्षक अंकित चौधरी के अलावे अन्य जवान शामिल थे। इस संबंध में कृषि कोऑर्डिनेटर नरपतगंज धर्मवीर जी से मोबाइल से संपर्क करने का प्रयास किया परंतु कोऑर्डिनेटर ने कोई जवाब नहीं दिया ।