चोरों द्वारा दो कमरे का ताला तोड़कर एक लाख से अधिक के सामानों की चोरी कर लिया गया

अररिया, रंजीत ठाकुर स्थानीय विद्यालय सुलोचना देवी डॉ० डी० एल० दास सरस्वती शिशु मंदिर कटहरा फारबिसगंज में बीते रात्रि चोरों द्वारा दो कमरे का ताला तोड़कर एक लाख से अधिक के सामानों की चोरी कर लिया गया। घटना की जानकारी प्रधानाचार्य आलोक कुमार शर्मा और आचार्यों को तब चला जब सुबह वाहन चालक पहुंचे और दो कमरे का ताला टूटा हुआ पाया। दोनों कमरे में रखें में लैपटॉप, प्रोजेक्टर , ईo रिक्शा का पुराना मोटर,कैमरा , कैमरा का मॉनिटर , ताला इत्यादि ।

Advertisements

जिसके बाद प्रधानाचार्य और आचार्यों के द्वारा घटना की जानकारी स्थानीय समिति के उच्च अधिकारियों अलावे फारबिसगंज पुलिस को दी गयी। प्रधानाचार्य ने घटना को लेकर फारबिसगंज थाने में लिखित आवेदन देते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। दिये गये आवेदन में दो कमरे के ताला तोड़कर विद्यालय में चोरी हो गई। लैपटॉप, प्रोजेक्टर , ईo रिक्शा का पुराना मोटर,कैमरा , कैमरा का मॉनिटर , ताला इत्यादि। अलमारी से पुस्तकें, विद्यालय के रजिस्टर आदि अन्य महत्वपूर्ण समान चोरों द्वारा चोरी कर लिये जाने की बात कही गयी है।

Related posts

उपलब्धि : सदर अस्पताल को मिला डीएनबी कोर्स की मान्यता

मंत्री नीतीश मिश्रा के अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यान्वयन समिति की समीक्षात्मक बैठक

वक्फ अधिनियम 2025 के खिलाफ मुस्लिम संगठनों का बड़ा ऐलान, समिति गठित कर आंदोलन की रूपरेखा तैयार