अररिया, रंजीत ठाकुर एसएसबी 56 वीं वाहिनी बथनाहा मुख्यालय अधीनस्थ बीओपी पथरदेवा सीमा क्षेत्र में रविवार के देर शाम स्पेशल टीम के जवानों ने भारी मात्रा में गांजा बरामद करने में सफलता पाई है। साथ ही इस कार्रवाई में मौके से दो तस्कर एक ट्रैक्टर ट्रॉली को भी पकड़ा है। बताया जाता है कि एसएसबी की स्पेशल नाका पार्टी जब गुआरपुछरी सीमा पर नाका ड्यूटी के लिए जा रही थी। उसी क्रम में गुआरपुछरी सीमा के पास नेपाल की ओर से कुछ लोग भारतीय क्षेत्र में बोरी में कुछ लाकर ट्रेक्टर की ट्रॉली में लोड कर रहे थे । जैसे ही एसएसबी जवान ट्रैक्टर के पास पहुंची कि तस्कर तेजी गति से ट्रैक्टर लेकर भाने लगे। भागते देख एसएसबी जवानों ने पीछा किया । जवानों का पीछा करते देख चालक ने ट्रैक्टर को सोनापुर के धत्ता टोला वार्ड-14 के समीप छोड़कर भाग गया। अन्य दो तस्कर को मौके से पकड़ लिया । जवानों ने जब बोरा का जांच किया तो गाजा पाया गया। स्थल पर से ही मामले की सूचना सहायक सेनानायक आनंद सिंह भंडारी को दिया गया सूचना मिलते श्री भंडारी ने स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया तथा जप्त गाजा का वजन करवाया जिसका कुल वजन 353 किलो बताया गया।
वहीं पकड़ाए पहला तस्कर मोहम्मद हारुन उम्र 45 वर्ष पिता स्वर्गीय मोहम्मद नाजीर, वार्ड संख्या- 16, ग्राम सोनपुर, थाना बथनाहा तथा दूसरा तस्कर पंकज बहरादार ,22 बर्ष पिता बैजनाथ बहारदार जो भंगही पंचायत के मिलकी डुमरिया वार्ड- 3 का रहने वाला बताया गया है । वहीं आरोपी के पास से एक मोबाइल भी बरामद किया है । वहीं एसएसबी के द्वारा जप्त गाजा, ट्रैक्टर ट्रॉली एवं गिरफ्तार तस्कर को कागजी कार्रवाई कर अग्रिम कार्रवाई हेतु सोमवार को बथनाहा थाना पुलिस को सुपुर्द किया। इस संबध में थानाध्यक्ष धनोज कुमार गुप्ता ने बताया जब्त मादक पदार्थों व आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर अग्रिम करवाई कि जा रहा है । एसएसबी के इस अभियान में स्पेशल टीम में मुख्य आरक्षी सुबोध कुमार सिंह, राजीव आर, बी०पी शिवा कुमार, एवं आरक्षी अनुराग कुमार सिंह, श्री भगवान, अमरकांत कुमार, रणधीर सिंह, अविनाश कुमार सिंह, मोहन, बच्चू सिंह, हरिशंकर, सुनील कुमार सिंह उइके, शामिल थे।