जिले में 13 अगस्त तक चलेगा विशेष टीकाकरण अभियान

अररिया(रंजीत ठाकुर): जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आ रही है। फिलहाल संक्रमित नये मरीज कम मिल रहे हैं। लंबे अंतराल के बाद गुरुवार को विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में हुई जांच में संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया। इस बीच 10 संक्रमितों के ठीक होने के बाद फिलहाल संक्रमितों की संख्या महज 28 रह गयी है। अगस्त महीने में अब तक 26 हजार 271 लोगों की हुई कोरोना जांच में संक्रमण के 52 नये मामले मिले हैं। जो जुलाई महीने के प्रथम पखवाड़े में मिले मरीजों की तुलना में 50 प्रतिशत कम है। लिहाजा अगस्त माह में संक्रमण के प्रसार की दर में गिरावट देखी जा रही है। फिलहाल जिले में संक्रमण के प्रसार की दर 0.20 फीसदी है। संक्रमण के मामलों में आयी कमी के बावजूद कोरोना जांच व टीकाकरण को लेकर विभागीय प्रयास जारी है। गौरतलब है कि टीकाकरण को लेकर आगामी 13 अगस्त तक जिले में विशेष अभियान संचालित है।

शेष दो दिनों में सुनिश्चित करायें बेहतर उपलब्धि

जिले में एक सप्ताह तक चलने वाला विशेष टीकाकरण अभियान 13 अगस्त को खत्म होने वाला है। शेष दो दिनों में अधिक से अधिक वंचितों को टीकाकृत करने को लेकर सिविल सर्जन ने संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि संक्रमण के मामलों में आयी कमी हमें लावरवाही की छूट नहीं देती । इस बार कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट बेहतर रहा है। लेकिन रोग का प्रभाव विभिन्न व्यक्तियों पर अलग-अलग हो सकता है। इसलिये भीड़- भाड़ वाले स्थानों से परहेज, मास्क का नियमित उपयोग व नियमित अंतराल पर हाथों की सफाई जैसे बचाव संबंधी उपाय का महत्व बना हुआ है। पर्व त्योहार का समय शुरू होने के बाद ये और भी जरूरी हो गया है।

प्रीकॉशन डोज के टीकाकरण में तेजी लाने की जरूरत

Advertisements

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मोईज ने कहा कि विशेष अभियान 13 अगस्त तक संचालित होगा। अब तक संचालित अभियान में 37 हजार से अधिक लाभुकों को टीकाकृत किया गया है। शेष दो दिनों में इसे 50 हजार तक लाने की कवायद की जा रही है। उन्होंने कहा कि 12 से 14 व 15 से 18 आयु वर्ग के लाभुकों के टीकाकरण के मामले में और सघन प्रयास करने की जरूरत है । वहीं प्रीकॉशन डोज के टीकाकरण में भी तेजी लाने की जरूरत है। तब कहीं शत प्रतिशत लाभुकों के पूर्ण टीकाकरण का हमारा लक्ष्य पूरा हो सकेगा।

अब तक टीका का 35.19 लाख डोज की हुई खपत

डीपीएम स्वास्थ्य ने कहा कि अब तक जिले में कोरोना टीका की 35.19 लाख डोज की खपत हो चुकी है। निर्धारित लक्ष्य 22.51 लाख की तुलना में अब तक 18.30 लाख लाभुक टीका का पहला, 15.41 लाख लाभुक टीका का दूसरा व 1.48 लाख लाभुक प्रीकॉशन डोज का टीका ले चुके हैं।

Related posts

बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय और इंडियन सोसाइटी ऑफ एनिमल जेनेटिक्स एंड ब्रीडिंग का दिवसीय अठारहवाँ वार्षिक अधिवेशन का समापन

बेऊर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ रजनीश कांत अब गरीब बच्चों को मुफ्त में पढ़ाएंगे

पटना औरंगाबाद नेशनल हाईवे होगा फोरलेन : रामकृपाल यादव