एम्स पटना में राइनोप्लास्टी वर्कशॉप का आयोजन

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>पटना&comma; &lpar;न्यूज़ क्राइम 24&rpar;<&sol;strong> एम्स पटना के बर्न्स एवं प्लास्टिक सर्जरी विभाग और बिहार एवं झारखंड प्लास्टिक सर्जन्स एसोसिएशन के द्वारा 6 एवं 7 दिसम्बर को दो दिवसीय राइनोप्लास्टी &lpar;नाक की सर्जरी&rpar; वर्कशॉप का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रो&period; ब्रिगेडियर &lpar;डॉ&period;&rpar; राजू अग्रवाल&comma; कार्यकारी निदेशक&comma; एम्स पटना द्वारा राष्ट्रीय अतिथि डॉ&period; पी&period; एस&period; भंडारी &lpar;नई दिल्ली&rpar;&comma; डॉ&period; राजीव अग्रवाल &lpar;लखनऊ&rpar; तथा डॉ वेंकट यामिनी &lpar;हैदराबाद&rpar; और डॉ&period; वीणा कुमारी सिंह&comma; विभागाध्यक्ष एवं बिहार झारखंड प्लास्टिक सर्जरी संगठन उपाध्यक्ष की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<figure class&equals;"wp-block-image size-large"><img src&equals;"https&colon;&sol;&sol;newscrime24&period;com&sol;wp-content&sol;uploads&sol;2025&sol;12&sol;img-20251207-wa00642571559258426184113-840x559&period;jpg" alt&equals;"" class&equals;"wp-image-77902" &sol;><&sol;figure>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>वर्कशॉप में तीन महिलाओं के नाक की सर्जरी की गई। इनमें दो मरीजों में बचपन की चोट के कारण नाक की हड्डी टेढ़ी मेढ़ी थी तथा एक मरीज की नाक चौड़ी और मोटी थी। देश के प्रसिद्ध प्लास्टिक सर्जन&comma; डॉ&period; भंडारी और डॉ&period; राजीव ने अलग अलग तकनीक से तीनों सर्जरी दिखाई और राइनोप्लास्टी के विभिन्न पहलुओं पर व्याख्यान दिए।इसी क्रम में एक राष्ट्रीय वेबिनार का भी आयोजन किया गया&comma; जिसमें देशभर से प्लास्टिक सर्जनों ने ऑनलाइन जुड़कर सक्रिय रूप से सहभागिता की।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ&period; वीणा के नेतृत्व में उनकी टीम से डॉ&period; अंसारुल हक&comma; डॉ&period; सर्सिज शर्मा&comma; डॉ&period; विश्वदीप&comma; डॉ&period; कुलदीप एवम नर्सिंग स्टाफ एवं ओ&period;टी&period; स्टाफ के सहयोग से किया गया। निश्चेतक टीम से डॉ चांदनी&comma; डॉ निशांत और डॉ अभ्युदय का महत्वपूर्ण योगदान रहा। वर्कशॉप में पटना के वरिष्ठ प्लास्टिक सर्जन&comma; डॉ बी के शर्मा&comma; डॉ संजय गुप्ता&comma; डॉ रामपुकार&comma; डॉ ओंकार&comma; डॉ अनुराग&comma; डॉ शाहनवाज तथा रेज़िडेंट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया&comma; जिससे यह कार्यक्रम अत्यंत समृद्ध शैक्षणिक पहल साबित हुआ।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

मेमोरियल ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप का हुआ समापन

उन्नत आर्थोपेडिक उत्कृष्टता की ओर : AIIMS पटना में आयोजित हुआ हिप आर्थ्रोप्लास्टी CME 2025

पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र में होगा कार्यकर्ता सम्मान समारोह : प्रदीप काश