पटना सिटी में इनरव्हील की बड़ी पहल

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>पटनासिटी&comma; &lpar;न्यूज़ क्राइम 24&rpar;<&sol;strong> बिहार इनरव्हील क्लब की चेयरमैन श्रीमती रश्मि गुप्ता आज पटना सिटी पहुंचीं&comma; जहाँ उनका स्वागत क्लब की अध्यक्ष रीता रस्तोगी एवं उनकी टीम—खुशबु खुशमित&comma; मधु सिंह&comma; तराना रस्तोगी&comma; रश्मि अरोड़ा&comma; ममता शर्मा&comma; सुप्रिया जायसवाल&comma; लता कपूर&comma; सुधा रानी&comma; नीलम केशरी व सुधा गुप्ता ने गर्मजोशी से किया। चेयरमैन रश्मि गुप्ता ने टीम के साथ गुलजारबाग स्थित वृद्धाश्रम का दौरा किया&comma; जहाँ सैकड़ों वृद्ध महिलाओं और पुरुषों के बीच स्वेटर का वितरण किया गया। इसके बाद पटना सिटी स्थित डीएसपी कार्यालय &lpar;D&period;S&period;P-2&rpar; पहुंचकर वाटर कूलर मशीन का उद्घाटन चेयरमैन रश्मि गुप्ता&comma; सिटी डीएसपी डॉ&period; गौरव कुमार एवं अध्यक्ष रीता रस्तोगी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। रेड क्रॉस भवन में भी चेयरमैन के द्वारा सैकड़ों असहाय लोगों के बीच कम्बल वितरण किया गया।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>इसके उपरांत K&period;S Square होटल&comma; महादेव स्थान में क्लब सदस्यों ने चेयरमैन का स्वागत किया। यहाँ अध्यक्ष रीता रस्तोगी द्वारा चेयरमैन के हाथों मूक-बधिर राजकीय विद्यालय महेन्द्र को कम्प्यूटर प्रिंटर&comma; PCB और कीबोर्ड प्रदान किया गया। अध्यक्ष रीता रस्तोगी ने विभिन्न स्कूलों की 11 छात्राओं को स्कॉलरशिप प्रदान की। साथ ही एक अपंग व्यक्ति को व्हीलचेयर एवं आंगनबाड़ी केंद्र कचौड़ी गली के 30 बच्चों को स्कूल ड्रेस वितरित किए गए। भोजन कार्यक्रम के बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ&comma; जिसके साथ समारोह का समापन किया गया। अपने संबोधन में चेयरमैन रश्मि गुप्ता ने कहा कि &OpenCurlyDoubleQuote;मानवता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। यही उद्देश्य लेकर इनरव्हील संस्था की स्थापना की गई थी और अध्यक्ष रीता रस्तोगी इसे पूरे समर्पण से निभा रही हैं।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

मेमोरियल ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप का हुआ समापन

उन्नत आर्थोपेडिक उत्कृष्टता की ओर : AIIMS पटना में आयोजित हुआ हिप आर्थ्रोप्लास्टी CME 2025

पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र में होगा कार्यकर्ता सम्मान समारोह : प्रदीप काश