पटना के वेयरहाउस डकैती कांड का पुलिस ने खुलासा किया

पटना सिटी, (न्यूज़ क्राइम 24) बाईपास स्थित एक वेयरहाउस में भीषण डकैती कांड का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में कबाड़ी दुकानदार सहित 9 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से वेयरहाउस से लूटे गए कई सामानों को जब्त किया है। पुलिस अब बाकी बचे अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। पुलिस का यह मानना है कि गिरफ्तार अपराधियों ने मेहंदी गंज, दीदारगंज, बाईपास थाना, आरके नगर सहित कई थाना क्षेत्र में सक्रिय होकर कई लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था।

बताते चले की 19 तारीख की रात्रि को एक दर्जन से अधिक अपराधियों ने जीटीएल वेयरहाउस में घुसकर गार्ड को बंधक बनाकर भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया था। डकैतों ने इस क्रम में तीन पिकअप वाहन से वेयरहाउस में रखे गए लाखों रुपए के सामान लूट लिए थे। घटना के बाद वेयरहाउस के प्रबंधक ने बाईपास थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराई थी। मामला दर्ज होने के बाद पटना पुलिस के वरीय अधिकारियों ने इस घटना के उद्वेदन के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया था।

Advertisements

घटना के उद्वेदन के लिए पुलिस के द्वारा लगभग 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरा को खंगाल गया। इसके अलावा गुप्तचर और टेक्निकल एविडेंस के आधार पर पुलिस ने सबसे पहले पिकअप वाहन के चालक विवेक कुमार को गिरफ्तार किया। विवेक कुमार की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के क्रम में उसने अपने साथियों का नाम बताया। इस आधार पर पुलिस ने डकैती कांड का मुख्य सरगना सोनू कुमार, परी कुमार, रंजीत कुमार, कुंदन कुमार, साहिल कुमार, नीरज कुमार, रिशु प्रसाद एवं सतीश कुमार को पटना सिटी के अलग-अलग थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से एक कट्टा, दो गोली सहित लूट के सामानों को भी जब्त किया है। घटना का खुलासा पटना सिटी के पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी डॉ गौरव कुमार ने मंगलवार को की है।

Related posts

शादी से लौट रहे कार सवार मां बेटे को पीछे से कार में ट्रक ने मारा धक्का

पटनासिटी के स्कूल में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

नामांकन के दूसरे दिन 50 लोगों ने भरा नामांकन पर्चा