कीर्तन की है रात बाबा आज ठाणे आणो है

पटनासिटी (रॉबीन राज) कीर्तन की है रात बाबा आज ठाणे आणो है समेत अन्य भजनों से मंदिर परिसर गूंज उठा। चौक स्थित श्री श्याम मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव उत्साह के साथ भक्तिमय वातावरण में मनाया गया। पुरे मंदिर परिसर को फूलों से सजाया गया था। रंग बिरंगे बलूनों और विद्युत की रंगीन लड़ियों से रोशनी बिखेर रही। श्री श्याम प्रभु का मनमोहक श्रृंगार किया गया। मंदिर की सजावट आकर्षक का केंद्र बनी रही। भक्तों की अपार भीड़ मन्दिर में देखने को मिला। मंदिर प्रांगण में एक से बढ़कर एक भजनों की रसधारा में भक्तगण गोते लगाते रहे। जिसको सुन श्याम भक्त बाबा में लीन हुए नजर आये। वहीं मंदिर में नन्हे-नन्हें बच्चे कृष्ण के रूप में नजर आये।

Advertisements

लड्डू गोपाल को माखन मिश्री , केसरिया पेड़ा, नारियल बर्फी , पंजीरी , फल , मेवा , चॉकलेट, फलाहार छप्पन भोग एवं बाबा का अभिषेक पूजन विधि विधान से किया गया। बतादें की रात्रि 12 बजते ही मन्दिर परिसर ढोल नगाड़े , घंटा घड़ियाल व शंख ध्वनि से गूंज उठा। भक्तगण “नन्द के आनन्द भयो जय कन्हैया लाल की” की धुन पर झूम उठे। इसके साथ ही महाआरती व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। समारोह को सफल बनाने में कार्यक्रम संयोजक मनीष हरलालका, अमर अग्रवाल, रमन प्रकाश साह, दिलीप डिडवानिया, प्रदीप जैन, राहुल अग्रवाल, राजू गोयनका, सोनू, गोपी शर्मा एवं श्याम सेना के साथ स्थानीय भक्तगण कुछ दिनों पूर्व से ही कार्यक्रम की सफलता के लिए सक्रियता के साथ लगे हुए रहे।

Related posts

नालंदा ज्ञान कुंभ में द टीचर्स फ्यूचर मेर्क्स के शिक्षकों को सम्मानित किया गया

फुलवारी में रियल स्टेट कारोबारी बिल्डर मो शब्बीर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या की आशंका

राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन