अररिया(रंजीत ठाकुर): नरपतगंज पुलवामा हमले में शहीद भारत के वीर सपूतों को आज 14 फरवरी सोमवार को संध्या 7:00 बजे फुलकाहा बाजार स्थित गांधी चौक पर एसएसबी जवानों एवं पूर्व सैनिकों तथा स्थानीय युवाओं के द्वारा कैंडल जलाकर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।आज के दिन ही, 14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भरतीय सुरक्षाकर्मियों को ले जाने वाले सी०आर०पी०एफ० के वाहनों के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ था, जिसमें 45 भारतीय सुरक्षाकर्मियों की जान चली गई थी। यह हमला जम्मू कश्मीर और कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा के निकट लेथपोरा इलाके में हुआ था।
भारत के वीर शहीद जवानों की याद में फुलकाहा बाजार के युवाओं ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में सेवानिवृत्त सैनिकों तथा सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों एवं स्थानीय समुदाय के युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी समुदाय के लोगों ने 2 मिनट का मौन धारण कर, कैंडल जलाकर वीर शहीदों की याद को ताजा किया। मौके पर सेवानिवृत्त सैनिक खगेंद्र प्रसाद यादव, ओम प्रकाश यादव और मनोज यादव, तथा फुलकाहा एसएसबी कैंप प्रभारी इंस्पेक्टर जयशंकर तिवारी एवं अन्य जवान शामिल थे तो वही स्थानीय युवाओं में शिक्षक अरविंद कुमार, एजाज अहमद उर्फ तमन्ना, सोनू गोस्वामी, राजेश चौररिया,मुकेश पोद्दार, बजरंग गुप्ता, आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।