फुलवारी शरीफ में खप्पड़ पूजा को लेकर थाना में शांति समिति की बैठक, 3 अगस्त को निकलेगी माता की डाली

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>फुलवारीशरीफ&comma; अजीत।<&sol;strong> राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ थाना परिसर में बुधवार को प्रसिद्ध खप्पड़ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई&period; बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों&comma; जनप्रतिनिधियों और डाली पूजा समिति के सदस्यों ने आगामी पर्व को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर विस्तृत चर्चा की।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>बैठक में मौजूद एसडीपीओ सुशील कुमार सिंह ने बताया कि खप्पड़ पूजा के दौरान संगत स्थित काली मंदिर और जुलूस मार्गों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी&period; पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स को यहां मुस्तैद रहेंगे&period;सुरक्षा को लेकर रैपिड एक्शन फोर्स&comma; महिला एवं पुरुष जवानों की तैनाती की जाएगी&period; असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और खुफिया विभाग के अधिकारी सादे लिबास में तैनात रहेंगे।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>गौरतलब है कि फुलवारी शरीफ के संगत मोहल्ले में स्थित ऐतिहासिक काली मंदिर से हर साल माता की डाली निकाली जाती है यानि खप्पड़ पूजा की परंपरा निभाई जाती है&period; इस बार यह डाली 3 अगस्त 2025 को निकाली जाएगी&period; मान्यता है कि यह पूजा लोगों को रोग-मुक्त करने और नगर में सुख-शांति की कामना हेतु की जाती है। बैठक में फुलवारी शरीफ एसडीपीओ सुशील कुमार सिंह&comma; थाना अध्यक्ष गुलाम मोहम्मद शाहबाज आलम&comma; नगर परिषद चेयरमैन आफताब आलम&comma; अंचल पदाधिकारी सुनील कुमार&comma;डाली पूजा समिति के अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी मौजूद थे।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

मेमोरियल ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप का हुआ समापन

उन्नत आर्थोपेडिक उत्कृष्टता की ओर : AIIMS पटना में आयोजित हुआ हिप आर्थ्रोप्लास्टी CME 2025

पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र में होगा कार्यकर्ता सम्मान समारोह : प्रदीप काश