पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने गुरुवार की देर रात्रि में गौरीचक एवं परसाबाजार थाना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना दैनिकी, हाजत, मालखाना, CCTNS, सिरिस्ता कार्यों तथा कांडों के अनुसंधान की प्रगति की समीक्षा की गई। साथ ही, कार्यों एवं अनुसंधान के समय पर निष्पादन को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
पटना के एसएसपी ने थाने पर आने वाले आमजनों की शिकायतों की गंभीरता से सुनवाई करने और त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को दिए। उन्होंने कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने पर विशेष जोर दिया हैं।