हाईवे पेट्रोलिंग वाहन से अवैध शराब बरामद, जांच जारी

पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) खगौल थाना क्षेत्र में एक हाईवे पेट्रोलिंग व्हीकल में संदिग्ध वस्तु होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। सूचना मिलते ही दानापुर रेलवे स्टेशन के पास लावारिस हालत में खड़े वाहन की तलाशी ली गई, जिसमें 1.2 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की गई।

सहायक पुलिस अधीक्षक श्री भानुप्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, और पटना यातायात पुलिस के सहयोग से जांच जारी है। उन्होंने कहा कि जो भी दोषी होगा, उस पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि अवैध शराब की तस्करी में कौन-कौन शामिल हैं।

Advertisements

इस पूरी कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम सतर्क रही और वाहन की पूरी तलाशी लेकर सभी सबूत इकट्ठा किए गए। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब तस्करी पर सख्त निगरानी रखी जा रही है, और ऐसे मामलों में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है, और इस मामले में आगे भी कई गिरफ्तारियां होने की संभावना है। पुलिस जल्द ही पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश कर सकती है।

Related posts

प्रखंड कॉलोनी प्राथमिक विद्यालय में मना श्री राम जन्मोत्सव

रामनवमी पर वंशी हनुमान मंदिर में अखण्ड कीर्तन एवं भव्य भंडारा

बसमतिया पुलिस ने शराब के साथ दो अंतर जिला शराब तस्कर को गिरफ्तार किया