पटना रेल पुलिस ने की कॉर्डिनेशन बैठक, दिशा-निर्देश जारी

पटना, (न्यूज क्राइम 24) बुधवार को पटना जंक्शन स्थित सभा कक्ष में रेल पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में रेल पुलिस की ओर से कॉर्डिनेशन बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय जिला प्रशासन, जिला पुलिस, रेल पुलिस के डीएसपी, इंस्पेक्टर, एसएचओ समेत अन्य पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक प्रथम चरण के वोटिंग के बाद ड्यूटी से लौट रहे बिहार पुलिस के कर्मियों से संबंधित थी।

Advertisements

बैठक में विस्तार से चर्चा की गई 19 अप्रैल को वोटिंग खत्म होने के बाद गया जंक्शन पर गाड़ी संख्या 22350 रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन में जबरन 250 जवान घुस गए थे। जिसके बाद ट्रेन के अंदर सफर कर रहे लोगों की परेशानी बढ़ गई थी। कैटरिंग सेवा प्रभावित हुई थी। ट्रेन अपने निर्धारित समय से काफी देरी से गंतव्य स्थान तक पहुंची थी। इसकी शिकायत रेल प्रशासन से भी की गई थी। इस मामले को लेकर बैठक में विस्तार से चर्चा की गई। आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया मीटिंग में शामिल पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश और सुझाव भी दिया गया। इससे संबंधित रेलवे प्रशासन और स्थानीय प्रशासन से भी कॉर्डिनेट करके कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है।

Related posts

पटना में रामकृष्ण नगर में दशहरा के दसवीं के रोज से लापता युवक का मिला शव, सड़क जामकर प्रदर्शन

तीन दिवसीय संतमत सत्संग का समापन

जिलाधिकारी ने किया स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की समीक्षा, दिया जरूरी निर्देश