करोड़ों की लागत से बने पंचायत सरकार भवन अपने बदहाली पर आंसू बहा रही है

अररिया(रंजीत ठाकुर): जहां बिहार सरकार सुदूर ग्रामीण इलाके में ग्रामीणों की सुविधाओं के लिए तरह-तरह की योजनाएं की घोषणा किए जा रहे हैं, वही सरकारी बाबुओं के द्वारा योजनाओं के नाम पर लाखों करोड़ों रुपए खर्च भी करते हैं जिसका लाभ ग्रामीणों को मिलता नहीं दिख रहा है। पंचायती राज विभाग के द्वारा पंचायत को सुदृढ़ बनाने को लेकर पंचायतों में तरह-तरह की योजनाओं का शुभारंभ किया जाता है लेकिन ग्रामीण इलाके में इसका लाभ देखने को नहीं मिल रहा है, जिसका जीता जागता उदाहरण नरपतगंज प्रखंड के अंचरा पंचायत स्थित करोड़ों की लागत से बने पंचायत सरकार भवन है। अंचरा पंचायत स्थित वार्ड संख्या सात में वित्तीय वर्ष 2014-15 में क्षेत्र के ग्रामीणों की सुविधा हेतु सरकार के द्वारा करोड़ों की लागत से पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया गया, परंतु निर्माण के 8 वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक सरकार भवन का उद्घाटन नहीं हो पाया। स्थानीय लोग बताते हैं कि सरकार भवन का निर्माण तत्कालीन मुखिया विनोद कुमार यादव के समय में कराया गया था। और करोड़ों का सरकार भवन आज जर्जर स्थिति में बिना उद्घाटन का हो गया है। आज तक कोई पदाधिकारी ने इस भवन के तरफ आंख उठाकर नहीं देखा, ग्रामीणों ने बताया कि हम लोगों के माध्यम से प्रखंड विकास पदाधिकारी नरपतगंज को कई बार इसका सूचना दिया गया परंतु टालमटोल करते रहे हैं। हम लोगों को जाति, निवास, राशन कार्ड, पेंशन योजना,आदि के लिए प्रखंड का चक्कर लगाना पड़ता है। सरकार के द्वारा घोषणा पर घोषणा किया जाता है कि कोई भी कामों के लिए प्रखंड का चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा सभी काम पंचायत में ही सरकार भवन में किया जाएगा, लेकिन पंचायती राज व्यवस्था की इतने दिनों होने के बावजूद आज तक पंचायत में कोई काम नहीं हो पा रहा है।

क्या कहते हैं स्थानीय समाजसेवी श्याम यादव:-

इस बाबत श्री यादव बताते हैं कि यह पंचायत सरकार भवन अचरा पंचायत में वित्तीय वर्ष 2014-15 में तत्कालीन मुखिया विनोद कुमार यादव के समय निर्माण कराया गया, परंतु निर्माण के 8 वर्ष बीत जाने के बावजूद सरकार भवन का उद्घाटन नहीं हो पाया है। यहां तक की करोड़ों का भवन इस 8 वर्ष में जर्जर हो चुका है। इस संदर्भ में मेरे द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी नरपतगंज को कई बार सूचना दी गई परंतु इस पर ध्यान नहीं दिया।

ग्रामीण सत्यनारायण कुसयेत बताते हैं कि हम लोग इस करोड़ों की भवन में मजदूरी भी किए थे।भवन बनाने में अपना सहयोग भी किए थे लेकिन 8 वर्ष बीत गए अब तक इस भवन का उद्घाटन विभागीय लोगों के द्वारा नहीं किया गया है, और आज यह भवन जर्जर स्थिति में हो गया है सरकारी राशि का दुरुपयोग सरकारी कर्मियों के द्वारा किया जा रहा है।

Advertisements

क्या कहते हैं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी नरपतगंज, वीरेंद्र कुमार दास:-

इस बाबत श्री दास ने बताया कि पंचायत सरकार भवन के संबंध में कोई भी जानकारी पंचायत सचिव अंचरा ब्रह्मदेव यादव देंगे।

पंचायत सचिव अंचरा ब्रह्मदेव यादव ने बताया कि इससे पूर्व संबंधित जेई के द्वारा जांच करवाया गया था, क्योंकि भवन बनने के बाद उद्घाटन से पहले ही भवन की स्थिति जर्जर हो चुका है, खिड़की,केवड़ा,बिजली आदि सब बेकार पड़ा है। इससे पूर्व भी इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी नरपतगंज को आवेदन दिया गया था। परंतु अब तक आवेदन पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है।उन्होंने बताया कि कुछ दिन चहारदीवारी करने गए थे लेकिन कुछ स्थानीय लोगों ने चहारदीवारी बनाने नहीं दिया। कुल मिलाकर देखा जाए तो विभागीय लापरवाही एवं उदासीनता के कारण करोड़ों की लागत से बने पंचायत सरकार भवन आज उद्घाटन से पहले जर्जर स्थिति में हो गया है। ऐसा प्रतीत होता है संबंधित विभागीय पदाधिकारी नहीं चाहते हैं कि पंचायत सरकार भवन दुरुस्त हो और यहां पंचायत से जुड़े कर्मी बैठे और लोगों की परेशानियां दूर हो, जनप्रतिनिधि से लेकर सरकारी कर्मी का यह चाहते हैं कि भोले भाले जनता प्रखंड मुख्यालय का चक्कर लगाते रहे और अपनी गाड़ी कमाई अधिकारियों को नजराना के रूप में देते रहे। यही वजह है कि 8 वर्ष बीत गए बड़ों का पंचायत सरकार भवन जर्जर स्थिति में पड़ा है।

Related posts

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

श्री श्याम मंदिर में हुआ होली रंगोत्सव, शाम में इत्र और फूलों की होली खेली जाएगी

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन