अररिया(रंजीत ठाकुर): आईएचएचएस एकेडमी बथनाहा के प्रांगण में रविवार को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें हड्डी ,जोड़ एवं नस रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मुन्ना कुमार के द्वारा नि:शुल्क हड्डी जोड़ एवं नस संबंधी रोगियों का ईलाज किया गया तथा जांच के साथ-साथ निःशुल्क दवाई का भी वितरण किया गया । इस एक दिवसीय शिविर का आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों के खासकर गरीब तथा निःसहाय लोगों को ध्यान में रखकर किया गया था । निशुल्क चिकित्सा शिविर में ग्रामीण क्षेत्रों के एक सौ से अधिक के लगभग महिला एवं पुरुषों ने अपना उपचार करवाया । खास यह रही कि जाँच के लिए आए लोगों की सुविधा के लिए अलग अलग जगहो पर तीन काउंटर लगाए गए थे ।डॉक्टरों के द्वारा आए हुए लोगों का जांच गंभीरता पूर्वक करने के बाद निशुल्क दवा भी उपलब्ध कराया गया तो वही गंभीर रोगों से ग्रस्त लोगों को उचित सलाह भी दिया गया । शिविर में जाँच के लिए आए लोगो मे उत्साह भी देखा गया । निशुल्क चिकित्सा शिविर में डॉक्टर मुन्ना कुमार के अलावे जावेद ,भास्कर घोष, अविनाश कुमार, शशि भूषण कुमार , केफेतुल्लाह का योगदान सराहनीय रहा वहीं स्कूल के निदेशक रोजी देवी , अजय झा , राजीव भट्टाचार्य ,शत्रुघ्न यादव आदि कर्मियों ने भी भरपूर सहयोग किया।