राजाजी वास स्थान पर किया गया भगैत का आयोजन

अररिया(रंजीत ठाकुर): अररिया जिले के पथराहा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या- 18 मंडल टोला के समीप राजा जी वास स्थान पर भगत का आयोजन किया गया है. ग्रामीणों की राजाजी वास स्थान मंदिर में गहरी आस्था है। प्रतिदिन ग्रामीण यहां पूजा पाठ करते हैं। कोई भी शादी-विवाह या अन्य किसी उत्सव पर यहां विशेष पूजा की जाती है. ग्रामीणों के सहयोग से पूर्व ही मंदिर का निर्माण करवाया गया है। ग्रामीणों के द्वारा ही आज दिनांक 21 मार्च रविवार से कल 22 मार्च सोमवार तक 24 घंटे का भगैत का आयोजन किया गया है। इस भगैत के भगैतिया के रूप में मुखी लाल यादव,धनेश्वर यादव सहित अमरौरी तथा मानिकपुर की अन्य भगैतिया शामिल हैं. इस भगत कार्यक्रम में पथराहा वार्ड संख्या-18 मंडल टोला के जयराम मंडल, शिबूलाल मंडल, जगन्नाथ दास, श्री लाल दास, जगदीश मंडल, नित्यानंद मंडल, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि तारानंद मंडल, रामानंद राम सहित सभी ग्राम वासियों का भरपूर सहयोग है।

Advertisements

Related posts

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

श्री श्याम मंदिर में हुआ होली रंगोत्सव, शाम में इत्र और फूलों की होली खेली जाएगी

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन