अखबार हॉकर को ट्रक ने कुचला : मौके पर मौत, आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम किया

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>फुलवारीशरीफ&comma; अजित।<&sol;strong> पटना में बुधवार की अल सुबह चितकोहरा ओवरब्रिज पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया&period; सुबह-सुबह करीब 4&colon;00 बजे अखबार बांटने जा रहे अखबार हॉकर विजय चौधरी &lpar;58 वर्ष&rpar; को तेज रफ्तार लोडेड ट्रक ने कुचल डाला जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई&period; हादसे का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिला है जिसमें दुर्घटना का पूरा घटनाक्रम कैद है&period; मौके पर ट्रक को छोड़कर चालक कूद कर भाग निकला&period; आक्रोशित लोगों ने डेढ़ घंटे तक चितकोहरा गोलंबर जाम कर जमकर प्रदर्शन किया।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>जानकारी के अनुसार&comma; अनीसाबाद रघुनाथ टोला निवासी विजय चौधरी रोज की तरह साइकिल से अखबार बांटने के लिए निकले थे&period; सुबह करीब 4 बजे जैसे ही वह चितकोहरा ओवरब्रिज के पास पहुंचे&comma; पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें रौंद डाला&period; हादसा इतना भयावह था कि मौके पर ही उनकी जान चली गई।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>घटना की सूचना मिलते ही मोहल्ले के लोग और परिजन मौके पर पहुंचे&period; शव की हालत देखकर परिजन व स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे और शव को सड़क पर रखकर करीब डेढ़ घंटे तक जोरदार हंगामा किया&period; प्रदर्शन कर रहे लोग मृतक के परिवार को मुआवजा देने&comma; परिजन को सरकारी नौकरी दिलाने और भारी वाहनों की गति पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे। इधर&comma; हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया&period; सीसीटीवी फुटेज में उसे कूदकर भागते हुए भी देखा गया है।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि मामला यातायात पुलिस को सौंपा गया है&period; सीसीटीवी फुटेज की मदद से फरार ट्रक चालक की पहचान की जा रही है&period; सदर एसडीएम से बातचीत कर मृतक परिवार को मुआवजा दिलाने की पहल की गई है। उधर&comma; विजय चौधरी की मौत से उनके घर में कोहराम मच गया है&period; परिवार के इकलौते कमाने वाले की असामयिक मौत से पूरे मोहल्ले में मातम पसर गया है&period; बड़ी संख्या में लोग उनके घर पहुंचकर परिजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

ईस्ट सेंट्रल रेलवे में स्तन कैंसर जागरूकता अभियान, मेदांता ने महिलाओं को किया जागरूक

एसएसबी और पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 9 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को धरदबोचा

प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी तख्त पटना साहिब नतमस्तक हुए