‘सरगम महिला बैंड’ की आत्मनिर्भर बेटियाँ करेंगी एनडीए सम्मेलन में धमाकेदार स्वागत

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>फुलवारीशरीफ&comma; अजीत यादव।<&sol;strong> फुलवारी ब्लॉक के शिव मंदिर तालाब कैंपस के विशाल मैदान में 11 सितम्बर को होने वाले एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं&period; इस सम्मेलन की सबसे बड़ी आकर्षण बनेंगी &OpenCurlyDoubleQuote;सरगम महिला बैंड” की आत्मनिर्भर महादलित बेटियाँ&comma; जो पारंपरिक वाद्य यंत्रों की मधुर धुनों के साथ नेताओं और कार्यकर्ताओं का स्वागत करेंगी&period; यह वही बैंड है जिसने कभी &&num;8220&semi;कौन बनेगा करोड़पति&&num;8221&semi; के मंच पर अमिताभ बच्चन के बीच अपनी कला का शानदार प्रदर्शन कर राष्ट्रीय पहचान बनाई थी।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>जनता दल यूनाइटेड एससी&sol;एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी एवं पूर्व विधायक अरुण मांझी ने बताया कि इस सम्मेलन में बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी के साथ-साथ जद &lpar;यू&rpar;&comma; भाजपा&comma; हम &lpar;से&rpar;&comma; लोजपा &lpar;आर&rpar; और रालोमो के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे&period; हजारों की संख्या में कार्यकर्ता भी इसमें भाग लेंगे&period; सम्मेलन में दलित&comma; महादलित&comma; अतिपिछड़ा वर्ग&comma; महिलाएं और युवा केंद्र में रहेंगे।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>&OpenCurlyDoubleQuote;सरगम महिला बैंड” का योगदान केवल एक सांस्कृतिक प्रस्तुति तक सीमित नहीं है&comma; बल्कि यह महिला सशक्तिकरण और सामाजिक बदलाव का प्रतीक बन चुका है&period; बैंड की सदस्याएँ आत्मनिर्भरता और संघर्ष की मिसाल पेश करते हुए अब बड़े राजनीतिक आयोजनों में अपनी कला से समाज को प्रेरित कर रही हैं।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>आयोजकों का कहना है कि इस सम्मेलन के जरिए एनडीए की एकता और सामाजिक समावेश का संदेश बिहार की धरती से दिया जाएगा&period; वहीं सरगम महिला बैंड का प्रदर्शन इस आयोजन को और भी खास और यादगार बना देगा।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

ईस्ट सेंट्रल रेलवे में स्तन कैंसर जागरूकता अभियान, मेदांता ने महिलाओं को किया जागरूक

एसएसबी और पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 9 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को धरदबोचा

प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी तख्त पटना साहिब नतमस्तक हुए