फोरलेन रूट में बदलाव के खिलाफ भाकपा माले का विरोध मार्च 12 सितंबर को

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>फुलवारीशरीफ&comma; अजित।<&sol;strong> परसा–संपतचक फोरलेन के रूट में बदलाव को लेकर भाकपा माले ने विरोध तेज कर दिया है&period; बुधवार को भाकपा माले प्रखंड सचिव गुरुदेव दास की अगुवाई में बैठक हुई जिसमें रूट परिवर्तन का कड़ा विरोध दर्ज किया गया&period;बैठक में प्रखंड कमेटी सदस्य भोला चौधरी&comma; राजकुमार दास&comma; मो० सफदर&comma; अशोक यादव&comma; सचिन कुमार यादव&comma; बिजेंद्र यादव&comma; चंदन यादव समेत दर्जनों लोग शामिल थे।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>बैठक में तय हुआ कि 12 सितंबर को भाकपा माले के नेतृत्व में अबदुलाहचक से परसा तक विरोध मार्च निकाला जाएगा&period; स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पहले से जो संपतचक–परसा मुख्य मार्ग का नक्शा बना हुआ था उसी पर काम होना चाहिए लेकिन प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक रिश्तेदार की जमीन बचाने के लिए रूट में बदलाव कर दिया गया है।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>नए रूट में दर्जनों घर टूटने की आशंका जताई गई है। इससे दलित समुदाय&comma; डोम जाति&comma; ठाकुर&comma; हजाम&comma; बनिया&comma; यादव&comma; मुस्लिम मदरसा सहित कई वर्ग के लोग प्रभावित होंगे&period; भाकपा माले ने पुराने नक्शे पर ही निर्माण कार्य करने की मांग की है।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>भाकपा माले प्रखंड सचिव गुरुदेव दास ने बताया की बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि 14 सितंबर को पटना जिला अधिकारी से एक प्रतिनिधिमंडल मिलकर मांगों को रखेगा&period; यदि पुराने रूट को बहाल नहीं किया गया तो परसा–संपतचक रोड को जाम करने की चेतावनी दी गई।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

ईस्ट सेंट्रल रेलवे में स्तन कैंसर जागरूकता अभियान, मेदांता ने महिलाओं को किया जागरूक

एसएसबी और पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 9 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को धरदबोचा

प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी तख्त पटना साहिब नतमस्तक हुए