सरस्वती शिशु विद्या मंदिर फारबिसगंज में नए समिति का गठन, पुराने भंग

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>अररिया&comma; रंजीत ठाकुर।<&sol;strong> स्थानीय विद्यालय सरस्वती शिशु&sol;विद्या मंदिर प्रोफेसर कॉलोनी फारबिसगंज में विद्यालय संचालन समिति में पुरानी समिति को भंग कर नई समिति का गठन किया गया। नई समिति गठन की अध्यक्षता समाज के शिक्षित समाजसेवी और व्यवसाई राम प्रकाश प्रसाद कर रहे थे। इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि और मार्गदर्शक माननीय प्रदेश सचिव रामलाल सिंह ने कहा विद्या भारती विद्यालय में लक्ष्य साफ-साफ बताता है कि हमारे देश में विदेशी नहीं राष्ट्रीय शिक्षा प्रणाली हो&comma; जिससे हिन्दुत्वनिष्ठ युवा पीढ़ी निर्मित हो जो राष्ट्र के उत्थान हेतु समर्पित हो। मैं समझता हूं इससे बढ़कर व्यक्ति और राष्ट्र हित का विचार नहीं हो सकता। इसी लक्ष्य की पूर्ति में विद्या भारती प्रयत्नरत है और अपने प्रयत्नों में उसे सफलता भी मिल रही है।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p> विद्या भारती ने संगठनात्मक दृष्टि से पूरे देश को ग्यारह क्षेत्रों में बाटा हुआ है। प्रत्येक क्षेत्र में एक क्षेत्रीय समिति है&comma; जिसके निर्देशन में प्रान्तीय समितियां अपने-अपने प्रान्त के कार्यों की देखभाल करती है। इन प्रान्तीय समितियों के अन्तर्गत जिला समिति एवं विद्यालय समिति प्रत्यक्ष कार्य करती है। ये सभी ग्यारह समितियां केन्द्रीय समिति के मार्गदर्शन में कार्य करती है। केन्द्रीय समिति का प्रधान कार्यालय देश की राजधानी दिल्ली में है। इस प्रकार विद्या भारती देश में भारतीय शिक्षा की पुनर्प्रतिष्ठा करने के कार्य में अग्रसर है। <&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>विद्या भारती की मान्यता है कि भारतीय शिक्षा की पुनर्प्रतिष्ठा से भारत आत्मनिर्भर तो होगा ही&comma; अपनी ज्ञान विरासत के बल पर पुनः एक बार &OpenCurlyQuote;कृणवन्तो विश्वमार्यम्’ की भूमिका निभाते हुए जग सिरमौर बनेगा। विद्या भारती&comma; राष्ट्र के इस ज्ञान यज्ञ में आप भी आहुति दें&comma; यह अपेक्षा रखती है। नई समिति दो वर्षो के लिए बनाई गई है जिसके संरक्षक डॉ० डी० एल दास और मूलचंद गोलछा &comma; अध्यक्ष रमेंद्र ना० पाण्डेय&comma; उपाध्यक्ष रामप्रकाश प्रसाद और उमानंद साह&comma; सचिव शिवनारायण दास &&num;8220&semi;भानु&&num;8221&semi;&comma; सह सचिव कर्नल दास&comma; कोषाध्यक्ष अशोक कुमार पाण्डेय&comma; प्रांतीय प्रतिनिधि और जिला निरीक्षण रमेश चंद्र शुक्ल&comma; सदस्य सकलदेव मंडल&comma; देवकला देवी&comma; परमानंद यादव&comma; महेश साह &comma; निशा कुमारी&comma; सिंधु कुमारी&comma; मानिक चंद्र जैन&comma; ममता देवी&comma; पदेन सदस्य&comma; आचार्य प्रतिनिधि और आमंत्रित सदस्य के रूप में राजकुमार वैध&comma; महेंद्र मरोठी&comma; मनोज झा&comma; हरेंद्र सिंह सहित 23 व्यक्तियों का नाम की घोषणा की गई। इस मौके पर पूर्णिया से प्रधानाचार्य भोला प्रसाद और सचिव अजय सिंह&comma; विद्या मंदिर फारबिसगंज के प्रधनाचार्य आशुतोष कुमार मिश्र और सचिव डॉ० नेहा राज के साथ- साथ विद्यालय के आचार्य आचार्या उपस्थित थे।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

पटना में अवैध पार्किंग पर चला विशेष अभियान, 10,000 का जुर्माना वसूला

छात्रों में जागरूकता बढ़ाने हेतु पुलिस का विशेष कार्यक्रम

सर्वमंगला सांस्कृतिक मंच द्वारा प्रतिभा खोज कार्यशाला, बच्चों और युवाओं ने दिखाई कला की चमक