बेगूसराय में विधुत की चोरी करते धराए मुखिया जी, विभाग ने ठोका सवा तीन लाख जुर्माना

बेगुसराय, राकेश यादव विद्युत अवर प्रमंडल कार्यालय बछवाड़ा विद्युत विभाग की टीम ने बिजली चोरी मामले में एक विद्युत उपभोक्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए तीन लाख सत्ताईस हजार तीन सौ उन्नीस रुपया जुर्माना किया गया. विद्युत् सहायक अभियंता अजय कुमार ने बताया कि बताया कि गुप्त सूचना के अधार पर सहायक विद्युत अभियंता, कनीय विद्युत अभियंता, कनीय विद्युत अभियंता राजस्व समेत विभागीय विद्युत कर्मी की टीम का गठन के उपरांत गोविंदपुर तीन पंचायत के पुर्व उपमुखिया एवं सूरो ओझाटोल गांव निवासी देवेन्द्र झा के घर पर छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान विद्युत सहायक अभियंता ने बताया कि उक्त उपभोक्ता के द्वारा पानी प्लांट चलाया जा रहा है

Advertisements

जिसमें विद्युत कनेक्शन के अलावा मविद्युत मीटर से बाईपास कर विद्युत का उपयोग किया जा रहा था. जिसके बाद विद्युत उपभोक्ता पर पुर्व से बिजली बिल का बकाया 51325 था तथा मीटर से बाईपास कर विद्युत का ग़लत उपयोग करने पर 275994 रुपये का राजस्व की हानि हुई है इसलिए विद्युत उपभोक्ता पर कुल 327329 रूपये का जुर्माना किया गया है. उन्होने बताया कि उक्त उपभोक्ताओं पर भारतीय विद्युत 2003 के अन्तर्गत धारा 135 के तहत बछवाड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है.

Related posts

शादी से लौट रहे कार सवार मां बेटे को पीछे से कार में ट्रक ने मारा धक्का

पटनासिटी के स्कूल में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

नामांकन के दूसरे दिन 50 लोगों ने भरा नामांकन पर्चा