शादी से लौट रहे कार सवार मां बेटे को पीछे से कार में ट्रक ने मारा धक्का

फुलवारी शरीफ, अजित.पटना फुलवारी शरीफ मुख्य मार्ग नेशनल हाईवे 139 पर अनिसाबाद पुलिस कॉलोनी के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार को बुरी तरह पीछे से धक्का मारा और आगे वाले ट्रक से जाकर कार टकराकर दबकर बुरी तरह दोनों ट्रक के बीच में काफी दूर तक घसीटता चला गया.इस हादसा में कार में सवार मां बेटे घायल हो गए. कर में सवार मां की हालत गंभीर हो गए जिन्हें आनंद थाना ना स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि बेटे को मामूली चोट आई थी. दोनों मां बेटे एक शादी समारोह से लौट रहे थे. हादसे के बाद धक्का मारने वाले ट्रक का चालक फरार हो गया जबकि उसका खलासी पकड़ा गया. घटना के बाद पटना फुलवारी मुख्य मार्ग पर लंबा वाहनों का कतार लग गया.मौके पर पहुंची गर्दनीबाग और फुलवारी शरीफ थाना पुलिस जाम को हटाने में लग गए. पुलिस ने मौके से ट्रक के खलासी को हिरासत में ले लिया और पूछताछ करने लगी.

अनीसाबाद के पुलिस कॉलोनी में रहने वाले शशिकांत ने बताया कि वह कार में अपनी मां के साथ एक शादी समारोह से वापस पुलिस कॉलोनी लौट रहा था. भेज दो ना पहाड़पुर मोड़ के पास पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने उनके कर में धक्का मार दिया और आगे वाले ट्रक से कार टकराकर दब गई. कार बुरी तरह आगे से क्षतिग्रस्त हो गया. इस हादसे में उसकी मां मीणा सिन्हा के हाथ केहूनि और शरीर के अन्य हिस्सों में बुरी तरह जख्मी हो गया है. आनंन फ़ानन उन्हें इलाज के लिए अनीसाबाद के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. कार चला रहे शशिकांत में बताया कि उसके पैर में चोट लगी है. शशिकांत ने बताया कि काफी दूर तक वह चिल्लाता रहा शोर मचाता रहा लेकिन पीछे से ट्रक ने धक्का मारने के बाद रोका नहीं और दबाकर घसीटते हुए आगे ले जाता रहा और आगे वाले ट्रक से जाकर उसकी कार बीच में दब गई. वहां से गुजर रहे लोगों ने हल्ला मचाया तरफ ट्रक चालक ट्रक छोड़कर भाग गया.एक पल के लिए तो से ऐसा लगा कि दोनों मां बेटे दोनों ट्रक के बीच में दबकर मर जाएंगे लेकिन किसी तरह भगवान ने उन्हें बचा लिया.

Advertisements

मौके पर पहुंची गर्दनीबाग थाना पुलिस घटना को लेकर छाणबीन दिन में जुट गई. कार को वहां से हटाने और आवा गमन सामान्य करने में पुलिस टीम लगी हुई थी.

Related posts

पटनासिटी के स्कूल में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

नामांकन के दूसरे दिन 50 लोगों ने भरा नामांकन पर्चा

संपतचक में विश्व बाल दिवस मनाया गया