खुसरूपुर, सुधांशु। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को खुसरूपुर उप डाकघर के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया।उन्होंने सीएससी द्वारा दो डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना तथा दो ओपन जिम खोलने की घोषणा की।सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अब बहुत ही सरलता से डाक विभाग से संबंधित सेवाओं का लाभ यहां के लोगों को मिल सकेगा।इस अवसर पर सुकन्या समृद्धि योजना एवं महिला सम्मान बचत पत्र योजना के तहत विभिन्न लोगों का खाता भी खोला जिसे सांसद ने धारकों को प्रदान किया।सभा में बड़ी संख्या में मौजूद आशा वर्कर से भी आग्रह किया कि वे सभी मोदी सरकार द्वारा मिल रही विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी घर-घर पहुंचाने में महत्ती भूमिका निभाएं।
इस अवसर पर मुख्य डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार द्वारा बहुत ही सुंदर प्रभु श्रीराम को समर्पित डाक टिकट की स्मृति चिन्ह रविशंकर प्रसाद को भेंट किया।इसके लिए उन्होंने डाक विभाग से जुड़े सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारियों का अभिनन्दन किया।इससे पूर्व सांसद रविशंकर प्रसाद ने प्रखंड के बैकठपुर पंचायत के सुप्रसिद्ध राम जानकी मंदिर के पास संसदीय निधि से निर्मित सामुदायिक भवन का भी उद्घाटन कर जनता की सेवा में समर्पित किया। साथ ही सांसद ने कहा की मुझे जानकर अत्यंत प्रसन्नता हुई कि इस सामुदायिक भवन के निर्माण पूर्ण होने से आस-पास के क्षेत्र के दस हजार से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा।
सभाओं में सांसद ने उपस्थित जनसमुदाय को क्षेत्र में पूर्ण हुए विभिन्न विकास कार्यों एवं उनके प्रयास से हो रहे विकास परियोजनाओं की जानकारी दी।उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर ग्रामीणों से संवाद किया।सांसद ने कहा कि अकेले बिहार 66 हजार लोग सीएससी में काम करते हैं।भारत दुनियां का दूसरा मोबाइल निर्माता देश बन गया है।दुनियां में भारतीय डाक विभाग बहुत सम्मान से देखा जा रहा है। कोरोना काल में डाक विभाग ने बड़ा काम किया।सुदूर क्षेत्रों में डाकिया बंधुओं ने लोगों को हरसंभव सहायता पहुंचाई।
सांसद ने अधिकारियों से खुसरूपुर डाकघर को जिला में आइडियल डाकघर बनाने का आह्वान किया।इससे पूर्व सांसद ने प्रसिद्ध बैकठपुर मंदिर में पूजा अर्चना की तथा चलो गांव की ओर कार्यक्रम के तहत बैकठपुर,खुसरूपुर और जगमालबीघा में आम लोगों से रूबरू हुए।सांसद ने क्षेत्र के पूर्व सैनिकों से मुलाकात की तथा अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया।कार्यक्रम में पूर्व विधायक रणविजय सिंह,जिलाध्यक्ष अरुण कुमार साह,निदेशक डाक सेवा पवन कुमार,डाक अधीक्षक रणधीर कुमार,सहायक डाक अधीक्षक नवीन सागर एवं किशोर कुमार,डाकपाल भृगु कुमार,दीपक कुमार,सोनी जायसवाल,रणवीर कुमार,निलेश रंजन,अजय कुमार आजाद,उमेश कुमार सिंह,श्याम सुंदर केशरी,राणा राजेंद्र पासवान सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।