जिले के तीन प्रखंड अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को मिला सम्मान

पूर्णिया, (न्यूज़ क्राइम 24) जिलाधिकारी कुंदन कुमार (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में आयोजित स्वास्थ्य विभाग की बैठकों में निरंतर सभी चिकित्सा पदाधिकारियों को सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध संसाधनों में ही आने वाले व्यक्तियों को बेहतर सेवा उपलब्ध तथा सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं का लाभ योग्य व्यक्तियों को ससमय उपलब्ध कराने को लेकर निर्देशित किया जाता रहा है। जिसके परिणामस्वरूप बेहतर उपलब्धि हासिल करने वाले जिले के तीन प्रखंड के चिकित्सा पदाधिकारियों को जिला पदाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। बैठक में उप विकास आयुक्त श्रीमती साहिला, सहायक समाहर्ता श्री रोहित कर्दम,सिविल सर्जन श्री प्रमोद कुमार कनौजिया एवं सभी चिकित्सा पदाधिकारी तथा संबंधित पदाधिकारगण मौजूद थे।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बायसी द्वारा कार्य योजना के तहत गर्भवती महिलाओं के प्रथम तिमाही में नजदीकी अस्पताल से पंजीकृत करवाते हुए प्रसव पूर्व जांच करवाने के साथ साथ प्रखंड में 30 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की नियमित मधुमेह और उच्च रक्तचाप की स्क्रीनिंग सफलतापूर्वक कराया गया। जिसको लेकर जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा को महिला बंध्याकरण और समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवानीपुर को प्रसव पूर्व जांच के साथ-साथ संस्थागत प्रसव और गर्भवती महिलाओं और बच्चों के सफलतापूर्वक सम्पूर्ण टीकाकरण को लेकर जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।

धमदाहा अस्पताल में सिजेरियन प्रसव वाली महिला का हुआ महिला बंध्याकरण :

Advertisements

अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा में पहले सिजेरियन प्रसव करवाने वाले महिलाओं का महिला बंध्याकरण नही किया जाता था लेकिन जुलाई माह से इसकी सुविधा अनुमंडलीय अस्पताल में भी शुरू किया गया है। 10 जुलाई को हरिपुर माधवनगर निवासी प्रीति देवी, पति कुलदीप कुमार का महिला बंध्याकरण किया गया। पहले संबंधित दंपत्ती का स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा काउन्सलिंग किया गया जिसमें जानकारी मिला कि संबंधित दंपति के तीन बच्चे हैं जिसमें पहला बच्चा सिजेरियन ऑपरेशन द्वारा तथा अन्य दो बच्चे सामान्य प्रसव द्वारा हुए हैं। ऐसी महिलाओं का महिला बंध्याकरण अनुमंडलीय अस्पताल, धमदाहा में पहले नहीं होता था।

लेकिन अब वहां कार्यरत डॉ आशीष कुमार द्वारा सिजेरियन वाली महिलाओं का भी महिला बंध्याकरण किया जा रहा है और संबंधित दंपति को इसका लाभ उपलब्ध कराया गया। अब सिजेरियन वाली किसी भी महिला को महिला बंध्याकरण के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी और वे धमदाहा में इसका लाभ उठा सकेंगे। जिलाधिकारी द्वारा संबंधित प्रखंड को इसी प्रकार उपलब्धि लगातार जारी रखने के साथ साथ अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं में भी बेहतर उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया गया है। बाकी सभी चिकित्सा पदाधिकारियों को भी अपने-अपने प्रखंड के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में आने वाले व्यक्तियों को बेहतर सेवा उपलब्ध करने का निर्देश दिया गया है।

Related posts

हिन्दी साहित्य सम्मेलन पटना के महाधिवेशन में वैशाली के चार साहित्यकार होंगे सम्मानित

पटना में रामकृष्ण नगर में दशहरा के दसवीं के रोज से लापता युवक का मिला शव, सड़क जामकर प्रदर्शन

तीन दिवसीय संतमत सत्संग का समापन