इलेवन को हराकर स्वर्गीय रामविलास पासवान स्मृति ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

पटना(न्यूज़ क्राइम 24): आजादी के अमृत महोत्सव व 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पद्मभूषण स्व रामविलास पासवान जी की स्मृति में पासवान मेमोरियल एकदिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन पटना स्थित जगजीवन स्टेडियम में किया गया। जिसमें एकतरफा मुकाबले में चिराग इलेवन की टीम ने मीडिया इलेवन की टीम को शानदार तरीके से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जमुई सांसद श्री चिराग पासवान जी अपने पूरे परिवार के साथ स्वर्गीय रामविलास पासवान मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट को देखने पहुंचे थे। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने बताया कि सुबह मैच में सबसे पहले टॉस मीडिया इलेवन के कप्तान नमन मिश्रा और चिराग इलेवन के कप्तान राजू तिवारी के बीच की गई जिसमें मीडिया इलेवन की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का साहसी फैसला लिया।

15-15 ओवरों के इस मैच में मीडिया इलेवन के बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवरों में 134 रन बनाकर विपक्षी टीम को कड़ा लक्ष्य दिया। जवाब में 90 गेंदों में 135 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चिराग इलेवन की टीम ने धांसू बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हुए मात्र 10 ओवरों में हीं तूफानी बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित लक्ष्य को पूरा कर मीडिया की टीम को रौदा। चिराग इलेवन टीम के कप्तान और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजू तिवारी एक नंबर पर बल्लेबाजी करने पहुंचे थे वहीं पार्टी में संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पांडे ने धोनी स्टाइल में छक्का जड़कर मैच को फिनिश करते हुए टीम को जिताया।

Advertisements

चिराग इलेवन की टीम में बतौर कप्तान राजू तिवारी, संजय पासवान, हुलास पांडे, अरुण कुमार, विनीत सिंह, अजय कुमार, निशांत मिश्रा, कमलेश यादव, गौरव सोनी, प्रिंस पासवान, रविंद्र सिंह, यामिनी मिश्रा, पवन कुमार, कुंदन पासवान, राकेश कुमार सिंह, सचिन राठौर और रवि कुमार टीम का हिस्सा थे।

लोजपा रामविलास सुप्रीमो चिराग पासवान ने इस एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के मैन ऑफ द मैच शशिम राठौर एवं मैच के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रवि कुमार को सम्मानित किया वहीं मीडिया टीम की तरफ से शानदार बल्लेबाजी करने वाले रविकांत को भी लोजपा रामविलास सुप्रीमो चिराग पासवान जी ने सम्मानित किया। इस मैच में दर्शकों ने जमकर लुत्फ उठाया और अपने चहेते नेताओं को खिलाड़ी के रूप में जमकर उत्साहवर्धन किया। इस आशय की जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी निशांत मिश्रा ने दी।

Related posts

बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय और इंडियन सोसाइटी ऑफ एनिमल जेनेटिक्स एंड ब्रीडिंग का दिवसीय अठारहवाँ वार्षिक अधिवेशन का समापन

बेऊर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ रजनीश कांत अब गरीब बच्चों को मुफ्त में पढ़ाएंगे

पटना औरंगाबाद नेशनल हाईवे होगा फोरलेन : रामकृपाल यादव