प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 6 लोग जिंदा जले, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

बांग्लादेश(न्यूज़ क्राइम 24): राजधानी ढाका से आ रही है, जहां चौक बाजार इलाके में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गयी। इस घटना में 6 लोगों की मौत हो गयी।

दमकलकर्मियो का कहना है कि प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। हमने छह जले हुए शव बरामद किए हैं। मृतकों में चार की पहचान 25 वर्षीय उस्मान, 35 वर्षीय बिलाल, 22 वर्षीय शोपोन और 20 वर्षीय शरीफ के रूप में हुई है, जबकि दो और लोगों की पहचान की जानी बाकी है।

Advertisements

सभी छह मृतक कारखाने के ठीक नीचे स्थित एक होटल में काम करने वाले थे। फायर सर्विस एंड सिविल डिफेंस सेंट्रल यूनी के निदेशक जिल्लू रहमान ने ढाका ट्रिब्यून को मामले की पुष्टि की है।दमकल विभाग की 10 यूनिटों ने आग पर काबू पाया। दमकल सेवा ने कहा कि आग तीन मंजिली इमारत की निचली मंजिल पर स्थित बारिसल होटल के सिलेंडर से दोपहर करीब 12:30 बजे लगी थी।

फायर सर्विस और नागरिक सुरक्षा के वेयरहाउस इंस्पेक्टर अनवारुल इस्लाम ने कहा आग पर काबू पाने में कई घंटे लगे। इसके अलावा कहा है कि आग पर काबू तो पा लिया गया है, लेकिन अभी सर्च ऑपरेशन जारी है। क्योंकि आशंका जाताई जा रही है कि अभी कई शव और हो सकते हैं।

Related posts

लोजपा आर के उपाध्यक्ष राकेश रौशन ने पार्टी से दिया इस्तीफा

सार्क पत्रकार मंच के अध्यक्ष लामा संयुक्त राष्ट्र की 79वीं महासभा में भाग लेंगे

बिहार के नए DGP होंगे आलोक राज