अररिया(रंजीत ठाकुर): जिला के रानीगंज थाना क्षेत्र के नजरिया संवाद के रिपोर्टर बलराम विश्वास के साथ अन्याय हुआ है। दिनदहाड़े सरेशाम गितवास के बीच बाजारों में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकार को गोली मार दिया गया। पत्रकार बलराम विश्वास की मां ललिता देवी ने बताया की बलराम ने कई बार रानीगंज थाना में लिखित शिकायत कर अपने जान को खतरा बताया। फिर भी रानीगंज थाना पुलिस उनके लिखित शिकायत पर तत्परता नहीं दिखाया। जिससे अपराधी सुमन वर्णवाल का मनोबल दिनों दिन बढ़ता चला गया। और 21 नवंबर रविवार के शाम पत्रकार बलराम को भरे बाजारों में आमने सामने गोली मार दिया। वहीं सोमवार के देर शाम पत्रकार बलराम विश्वास के परिजन से मिलने आए जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने उनके परिजनों को हिम्मत देते हुए उनके मां ललिता देवी से कहा की मैं पत्रकार बलराम के साथ तन मन धन से खड़ा हूं। आप लोग जरा भी टेंशन ना लें बलराम को कुछ होने नहीं दूंगा। हालांकि बलराम का इलाज पूर्णिया के एक नामचीन अस्पताल में चल रहा है स्थिति अभी भी नाजुक है। इधर पत्रकार बलराम गोलीकांड को लेकर अररिया पत्रकार संघ की आपात बैठक सोमवार को रानीगंज में बुलाई गई। जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह ने की। बैठक में पूरे घटनाक्रम की वस्तुस्थिति से संघ को अवगत कराया गया। कई पत्रकारों ने बताया कि सुमन वर्णवाल के खिलाफ पत्रकार बलराम विश्वास ने पहले भी लिखित रूप से थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन रानीगंज थानेदार ने इस पर कोई एक्शन नहीं लिया जिसका नतीजा यह हुआ कि अपराधी ने बीच बाजार में सरेआम गोली चला दी। बैठक में सदस्यों ने संघ को अवगत कराया कि पुलिस को अपराधी सुमन वर्णवाल द्वारा हथियार खरीदने तक की जानकारी दी गई थी। इसके बावजूद पुलिस ने तत्परता नहीं दिखाई।
अररिया पत्रकार संघ ने एसपी के नाम डीएसपी को सौंपा मांग पत्र-
बैठक के बाद अररिया पत्रकार संघ के नेताओं ने रानीगंज थाना पहुंचकर उपस्थित सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार को मांगों का ज्ञापन सौंपा पुलिस अध्यक्ष के नाम लिखे गए ज्ञापन में संघ नेताओं ने कहा है कि पत्रकार बलराम विश्वास पर किया गया हमला बहुत ही निंदनीय है। यही नहीं आए दिन जिले में पत्रकारों पर हमले हो रहे हैं और झूठी प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। संघ नेताओं ने कहा कि जिस तरह नरपतगंज अररिया एवं भरगामा में झूठी प्राथमिकी पत्रकार पर दर्ज कराई गई। इससे यह प्रतीत होता है कि पुलिस और प्रशासन पत्रकार को जानबूझकर टारगेट कर रही है। संघ ने एसपी को प्रेषित ज्ञापन की कॉपी डीजीपी बिहार और आईजी पूर्णिया प्रमंडल को भी प्रेषित किया है जिसमें पूरे मामले की जांच कर दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई करने की मांग की है। मौके पर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने कहा कि मामले की जांच तह तक होगी दोषी कोई भी हो नहीं बख्शा जाएगा। यही नहीं आरोपी को स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलाई जाएगी।
पीड़ित परिजन से मिलकर संघ प्रतिनिधि से बढ़ाया हौसला-
सोमवार को बैठेक के उपरांत मांग पत्र सौंपने के बाद संघ का एक प्रतिनिधिमंडल गोलीकांड में घायल पत्रकार बलराम विश्वास के घर गीतवास जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की। संघ नेताओं ने परिजन को आश्ववस्त किया कि बलराम और उनके परिवार के साथ पूरा संघ एकजुट होकर खड़ा है परिजनों ने संघ को अवगत कराया कि रविवार की देर रात ऑपरेशन सफल रहा है लेकिन मरीज अभी भी आईसीयू में भर्ती है।