करंट लगने से सभी घायलों से पीएमसीएच जाकर मुलाकात किया : राजू तिवारी

पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी आज पीएमसीएच पहुंचे जहां पिछले दिनों पटना जिले के पालीगंज प्रखंड अंतर्गत करकटबीघा गांव में विद्युत करंट लगने से दो व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी और अन्य 18 व्यक्ति घायल हुए थे जो इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती किए गए थे।

Advertisements

तिवारी इस घटना में प्रभावित सभी घायलों से पीएमसीएच जाकर मुलाकात किया और उनका कुशल-छेम पूछे और उनके परिजनों को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने प्रेस को बताया कि इस अवसर पर तिवारी के साथ पार्टी के प्रदेश महासचिव सुनील यादव और प्रदेश महासचिव चंदन पासवान समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे ।

Related posts

नियम विरुद्ध निकाले गए टेंडर को रद्द किया जाना पार्षदों की एकता की जीत

युवाओं को तंबाकू सेवन के हानिकारक प्रभावों के प्रति किया जा रहा जागरूक

बाढ़ प्रभावित इलाकों में स्वास्थ्य व पोषण सेवाओं की बहाली का हो रहा प्रयास