फुलवारी में परसा पंचायत के कई गांव में पूर्व विधायक अरुण मांझी ने किया भ्रमण

फुलवारीशरीफ, अजित। “पच्चीस से तीस-फिर से नीतीश” के नारे व संकल्पो के साथ पूर्व विधायक अरुण मांझी ने फुलवारी विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत बुधवार 5 मार्च को परसा पंचायत के ग्राम झाइचाक, ग्राम छतना, पिपरा, और अब्दुल्लाह चक, सहित विभिन्न गांव का भ्रमण किया. लोगों का समस्याओं का, तत्काल निपटारा करने के लिए विभिन्न विभाग के पदाधिकारी से बातचीत किया और समस्याओं का निदान किया. इस दौरान पूर्व विधायक को लोगों ने फूलमाला पहनाकर और अबीर लगाकर भव्य स्वागत किया. इस दौरान शत्रुघ्न पासवान प्रदेश सचिव, अशोक सिंह, रंजीत पटेल, छोटू सिंह, पप्पू सिंह, सुबोध सिंह, सतीश सिंह, रामानंद सिंह, शंकर कुमार, भवानी सिंह, सुमित कुमार, मनोज कुमार, मुन्ना कुमार सहित बड़ी संख्या में जेडीयू कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisements

इस अभियान के तहत पूर्व विधायक अरुण मांझी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व मे चलाए गये जनविकाश योजनाओ के बारे मे चर्चा किया. वही जनता के समस्याओ के त्वरित निदान व कार्यान्वयन के लिए सरकार तक बातो के पहुचाने का भरोसा भी दिलाया. कई समस्याओं को ऑन स्पॉट समाधान निकालने के लिए अधिकारियों से फोन पर तत्काल बातचीत की. पूर्व विधायक अरुण मांझी ने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार का विकास जिस तेज गति से हर क्षेत्र में किया है उसका पूरी दुनिया और पूरे देश के लोग आज चर्चा कर रहे हैं. पच्चीस से तीस-फिर से नीतीश के नारे के साथ हम गांव-गांव के लोगों से मिलकर एक बार फिर से बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनाने का आशीर्वाद मांग रहे हैं.झांई चक मुसहरी में पानी के किल्लत को देखते हुए अभिलंब पी एचडी के स्कूटी इंजीनियर से बातचीत करके पानी का तत्काल निवारण के लिए पहल किया. इसी तरह सभी गांव में जो भी समस्या नजर आया उसको तत्काल विभागीय पदाधिकारी के साथ बातचीत कर निपटारा करने का आश्वासन दिया।

Related posts

बथनाहा के कबाड़ी संचालक का संदिग्ध अवस्था मौत, पुलिस मामले की कर रही है जांच

गौरीचक थाना के नजदीक दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग, जमीन विवाद में गोलियों की बौछार से थर्राया इलाका

होली मिलन समारोह में पहुंचे विधायक गोपाल रविदास गांव वालों के साथ जमकर गाए फाग, जमकर उड़ी गुलाल