फुलवारी शरीफ .अजित पटना के संपतचक नगर परिषद के शाहपुर देवनगर इलाके में विदेशी शराब लाकर डिलीवरी करने वाले एक शराब तस्कर को पुलिस ने पकड़ लिया. पकड़े गए शराब तस्कर के हुंडई कार से 39 कार्टून मैं भारत 936 बोतल विभिन्न अंग्रेजी ब्रांडेड शराब की बोतले बरामद हुई पकड़े गए शराब तस्कर राहुल कुमार से पुलिस टीम पूछताछ कर रही है इस संबंध में गोपालपुर थाना अध्यक्ष जावेद अहमद खान ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर शाहपुर देवनगर में छापामारी की गए जहां सड़क किनारे खड़ी एक हुंडई कर की तलाशी के दौरान भारी मात्रा में अंग्रेजी ब्रांडेड शराब बरामद हुआ है
जिसमें रॉयल स्टैग रॉयल चैलेंज 8 पीएम एवं अन्य शामिल है. उन्होंने बताया कि इसकी बाजार में क्या मूल्य है इसका पता लगाया जा रहा है.पकड़े गए राहुल कुमार से पूछताछ किया जा रहा है वह स्थानीय इलाके का ही रहने वाला है. लोगों का कहना है क्या इस इलाके में शराब की डिलीवरी करता था. फिलहाल उसकी कर को जप्त कर मध्य निषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है और राहुल कुमार को शराब की डिलीवरी के मामले में जेल भेजा जा रहा है. पुलिस यह पता लग रही है कि इस ग्रुप में और कौन-कौन लोग इसके साथ हैं.