फुलवारी शरीफ, (अजित यादव ). पटना न्यू बाईपास में आए दिन भीषण जाम लगने के कारणों के बारे में पड़ताल कर रहे रामकृष्ण नगर थाना अध्यक्ष बुधवार को जगनपुरा मोड़ के पास पहुंचे और मोड़ के नजदीक ही किनारे किनारे कई सारे ऑटो और हवा हवाई वाहनों को खड़ा देख भड़क उठे.उन्होंने तत्काल उन ऑटो और हवा हवाई वालों का चालान काटने का निर्देश दिया. उन्होंने मौके पर मौजूद जगनपुरा ट्रैफिक पोस्ट के प्रभारी और अन्य पुलिस ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को बुलाकर हड़काया और कहा कि मोड़ पर इतना एक लाइन से ऑटो खड़ा है
जिसके चलते जाम लगता है इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई कीजिए. पहले उनके खिलाफ जुर्माना लगाने की कार्रवाई कीजिए. यहां कई वाहनों का तत्काल ट्रैफिक पुलिस ने चालान काटना शुरू किया तो वाहन चालकों में हड़कंप पहुंच गया. मौके पर कई वाहन मालिक पहुंचे और पुलिस के सामने चालान काटने का विरोध किया गया लेकिन पुलिस ने एक नहीं सुनी और सख्त हिदायत दी की मोड़ के पास ऑटो नहीं खड़ा किया जाएगा. थाना अध्यक्ष ने कहा कि अगर इसके बावजूद भी यह लोग नहीं माने तो उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी.
रामकृष्ण नगर थाना अध्यक्ष ने सांप कहा कि बाईपास में जहां-जहां मोड है जम के पॉइंट है वैसे स्थान पर ऑटो और अन्य वाहन सवारी वाहन मोड़ के नजदीक खड़ा करके सवारी उतारने और सवारी बैठाने का काम नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि जहां-जहां मोड है उससे कुछ दूरी बनाकर सवारी उतारे और सवारी को बैठाएं.अगर मोड़ के नजदीक औटो या कोई सवारी गाड़ी या निजी वाहन खड़ा देखा गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.पहले चालान काटा जाएगा. बार-बार एक ही औटो को अगर ऐसा गलती करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ वाहन जप्त करने की आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि आम लोगों को भी ऐसे पोवाइंट पर वहां खड़ा नहीं करने चाहिए जहां जाम लगता है. उन्होंने कहा कि आमतौर पर रामकृष्ण नगर सोरंगपुर दुर्गा मंदिर जगनपुरा मोड़ खेमनी चौक और आसपास के जितने भी ट्रनिंग पॉइंट है या कट है वहां मोड़ पर ही लोग सवारी उतरने और बैठने के लिए वाहन रोक देते हैं जिससे बाईपास पर भी जाम लग जाता है.