फुलवारी शरीफ में शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर निकाला गया फ्लैग मार्च

फुलवारीशरीफ(अजित यादव): बृहस्पतिवार को पटना के अति संवेदनशील इलाकों में शुमार फुलवारी शरीफ शहर के सभी प्रमुख मार्गों पर रख जवानों ने फुलवारी शरीफ थाना पुलिस के साथ मिलकर फ्लैग मार्च निकाला। ये फ्लैग मार्च थाना परिसर से निकल कर बौली, महत्वाना, चौराहा मस्जिद होते हुए पेठिया बाजार, संगत, टमटम पड़ाव, राष्ट्रीय गंज हारून नगर, नयाटोला, इसापुर, रॉय चौक होते हुए फूलवारीशरीफ थाना परिसर में ख़त्म हुआ। थाना अध्यक्ष एकरार अहमद ने बताया कि देश के हालात को देखते हुए फुलवारी शरीफ के सभी संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया है। उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य फूलवारीशरीफ में शांति व्यवस्था कायम रहे।

Advertisements

Related posts

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

श्री श्याम मंदिर में हुआ होली रंगोत्सव, शाम में इत्र और फूलों की होली खेली जाएगी

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन