बकरीद के चांद के हुए दीदार

फुलवारीशरीफ(अजित यादव): राजधानी पटना समेत राज्य भर में गुरूवार को ईद उल अजहा के चांद के दीदार हो गए। जिल्हिज्जा का चांद नजर आने के बाद अब बकरीद का त्यौहार 10 जुलाई को मनाया जाएगा। ईद उल जुहा या बकरीद , ईद उल फित्र के दो महीने नौ दिन बाद मनाई जाती है। 1 जुलाई को ईद उल अजहा की पहली तारिख होगा।

Advertisements

बिहार झारखण्ड उड़ीसा के मुसलमानों की सबसे बड़ी एदारा इमारत शरिया के कार्यवाहक नाजिम मौलाना शिबली अल कासमी और प्रसिद्व ख़ानक़ाह ए मुजिबिया के प्रबंधक हजरत सय्यद शाह मौलाना मिन्हाजुद्दीन मुजीबी कादरी ने बताया कि देश के कई हिस्सों व बिहार प्रदेश के पटना समेत अलग अलग शहरों में चांद नजर आ गया है। लिहाजा बकरीद का त्यौहार पूरे अकीदत के साथ 10 जुलाई को मनाया जाएगा। इमारत शरिया और ख़ानक़ाह ए मुजिबिया ने तमाम लोगों को कुर्बानी का पर्व बकरीद की मुबारकबाद भी पेश की है।

Related posts

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

श्री श्याम मंदिर में हुआ होली रंगोत्सव, शाम में इत्र और फूलों की होली खेली जाएगी

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन