9 माह बाद भी रामकृष्ण नगर में बिल्डर सुनील हत्याकांड में पुलिस के हाथ खाली

फुलवारीशरीफ, अजित। पटना के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के संचार कॉलोनी में 13 मार्च 2024 की रात्रि बिल्डर सुनील कुमार की हुई गोली मारकर हत्या मामले में 9 महीने बीत जाने के बावजूद पुलिस टीम किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाए ना ही हत्या कांड में किसी की गिरफ्तारी हो पाई है. इस मामले में मृतक सुनील कुमार के पत्नी ने पुलिस महानिदेशक बिहार से पत्र लिखकर हत्याकांड की निष्पक्ष जांच इसमें शामिल लोगों की पहचान व जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

मृतक बिल्डर सुनील कुमार की पत्नी प्रतिमा देवी का कहना है कि उनके पति 13 मार्च 2024 को रात में अपने घर से कुछ काम के बहाने बाहर निकले थे लेकिन जब देर रात तक नहीं आए तो उनकी खोजबीन की गई. संचार कॉलोनी में बिजली के खंभे के नजदीक उनकी बाइक और वह दोनों गिरे हुए थे. उनके सर में पीछे से खून बह रहा था. बाद में पता चला की गोली मार कर उनकी हत्या कर दी गई है. पत्नी का कहना है कि मामले में पुलिस को उन लोगों ने अपने पति की महिला मित्र उनके दोनों बेटियों और बेटी के प्रेमी की भूमिका संदिग्ध बताते हुए जांच में उन लोगों से पूछताछ करने करने का आग्रह की गई थी

Advertisements

लेकिन पुलिस इस मामले में 9 महीना भी जाने के बावजूद किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाए,ना ही हत्या किन लोगों ने की, क्या घटना का कारण रहा? इसका खुलासा ही हो पाया है. बिल्डर सुनील हत्याकांड में उसके भाई मुकेश कुमार ने रामकृष्ण नगर थाना में कांड संख्या 222 /24 दर्ज कराई थी. मृतक के परिवार वालों का कहना है कि सुनील कुमार की महिला मित्र ने सुनील से ₹100000 कर्ज लिया था जो आज तक नहीं लौटाया गया. सुनील की हत्या से पहले उसी रास्ते पर उसकी मुलाकात महिला मित्र से भी हुई थी. परिवार वालों का कहना है कि आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे में सुनील को रास्ते से आते जाते देखा गया लेकिन उसकी अचानक कब और किन लोगों ने हत्या की इसका पता नहीं चल पाया।

रामकृष्ण नगर थाना अध्यक्ष ए के सिंह का कहना है कि इस मामले में परिवार के लोगों ने जिन लोगों के खिलाफ संदेह जताया था उन सभी लोगों से पूछताछ किए गए लेकिन किसी की भी संलिप्तता या कोई साक्ष्य सुनील की हत्याकांड से जुड़ा हुआ नहीं मिला इसलिए किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई.फिलहाल इस मामले में अभी भी छानबीन चल ही रही है और हथियारों की पहचान के लिए अनुसंधान जारी है।

Related posts

पटना शहरी क्षेत्र में यातायात प्रबंधन, अतिक्रमण उन्मूलन अभियान तथा परिवहन व्यवस्था को सुरक्षित, व्यवस्थित एवं जाम-मुक्त बनाने हेतु बैठक हुई

नम आंखों से दी गई मां सरस्वती को विदाई, किया गया प्रतिमा का विसर्जन

विश्व कैंसर दिवस के मौके पर 04 से 10 फरवरी तक संचालित होगा विशेष जागरूकता अभियान