सर्व मंगला सांस्कृतिक मंच के कलाकारों ने पेश किया नुक्कड़ नाटक जरा याद करो कुर्बानी

फुलवारी शरीफ, अजित : गणतंत्र दिवस के अवसर पर सर्वमंगला सांस्कृतिक मंच वाल्मी के द्वारा संस्था के परिसर में झंडोतोलन के उपरांत महेश चौधरी लिखित एवं मिथिलेश कुमार पांडे निर्देशित नाटक- “वीर सपूतों की कुर्बानी” की प्रस्तुति की गई.बाल कलाकारों द्वारा देशभक्ति गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति दी गई. नाटक की शुरुआत देशभक्ति गीत- वतन की हिफाजत के लिए यारों लहू का कतरा -कतरा बहा देंगे, ना छोड़े थे ना छोड़े हैं ना छोड़ेंगे वसूल अपने वतन की सरहद से दुश्मनों को मिटा देंगे…. से हुई.

नाटक के माध्यम से संस्था के बाल कलाकारों द्वारा यह दिखाया गया की सीमा पर किस तरह से हमारे पड़ोसी मुल्क के आतंकवादी और उनकी सेना हमारे देश के सीमा के अंदर छुप कर कायर की तरह प्रवेश करता है.अचानक हुए हमले में हमारे सैनिक शहीद हो जाते हैं.शहीद सैनिक के बच्चे शपथ लेते हैं कि एक दिन मैं भी सैनिक बनकर अपने पिता के दुश्मन से बदला लूंगा.

Advertisements

नाटक के कलाकार- दिव्यांशी, ऋषिक, आसना, अनमोल, रुचिका, तान्या, अनन्या, नित्या, सतकृति, प्रिन्स, अयान, प्रियांशु थे.

Related posts

पटना शहरी क्षेत्र में यातायात प्रबंधन, अतिक्रमण उन्मूलन अभियान तथा परिवहन व्यवस्था को सुरक्षित, व्यवस्थित एवं जाम-मुक्त बनाने हेतु बैठक हुई

नम आंखों से दी गई मां सरस्वती को विदाई, किया गया प्रतिमा का विसर्जन

विश्व कैंसर दिवस के मौके पर 04 से 10 फरवरी तक संचालित होगा विशेष जागरूकता अभियान