डीएम आफिस के  समीप इन्सयोर क्लिनिक का हुआ शुभारंभ

नालंदा, राकेश।  नालंदा जिला के बिहारशरीफ शहर के डीएम आफिस के समीप मंगलवार को इन्सयोर क्लिनिक का शुभारंभ हुआ। इन्सयोर क्लिनिक का शुभारंभ मुख्य अतिथी व जाने माने वरिष्ठ डॉक्टर श्याम नारायण प्रसाद और इनक्यूर क्लिनिक के एमडी डॉ. धीरज कुमार ने फीता काटकर किए। शुभारंभ से पहले पंडित जी के द्वारा विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना किया गया। इन्सयोर क्लिनिक में पेट, आँत और लीवर रोग का ईलाज किया जाएगा। वहीं वरिष्ठ डॉक्टर श्याम नारायण प्रसाद ने कहा कि बिहारशरीफ में हर विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सक हैं, लेकिन पेट संबंधित सुपर स्पेशलिस्ट आँत और लीवर रोग विशेषज्ञ नहीं हैं। और इस का मरीज ईलाज कराने के लिए बाहर यानि पटना, दिल्ली या दूसरे शहर चले जाते थे।

Advertisements

लेकिन अब बिहारशरीफ में इसका ईलाज होगा। उन्होंने कहा का हमारे जिले में इन्सयोर क्लिनिक खोलकर डॉ. धीरज कुमार ने उपकार किया है और इसके लिए हम धन्यवाद देते हैं। वहीं क्लिनिक के एमडी डॉ. धीरज कुमार ने कहा कि मेरा पटना में मलाही पकड़ी चौक का समीप कंकड़बाग में एक क्लिनिक है। जहां मरीज इलाज के लिए आते हैं। जिससे मरीजों को आने जाने में समस्या होती है. इसी समस्या को समाप्त करने के लिए और मरीजों की सुविधा के लिए मैने अपने गृह जिले बिहारशरीफ में इनक्यूर क्लिनिक का शुभारंभ किया है। ताकि मरीज को बाहर जाना नहीं पड़े। उन्होंने कहा कि बिहारशरीफ में सप्ताह में एक दिन शनिवार को सुबह 9 बजे से शाम 8 बजे तक इलाज किया जाएगा व अन्य छह दिन पटना में इलाज किया जाएगा।

Related posts

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

श्री श्याम मंदिर में हुआ होली रंगोत्सव, शाम में इत्र और फूलों की होली खेली जाएगी

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन