सुधा के दही दूध व तिलकूट पर टूट पड़े ग्राहक : एमडी

फुलवारीशरीफ(अजित यादव): मकर संक्रांति को लेकर पटना डेयरी प्रोजेक्ट सुधा डेयरी के दूध दही व तिलकुट खादी उत्पादों की बिक्री को लेकर बाजारों में खूब गहमागहमी का माहौल रहा।बताया जाता है कि साढ़े 35 लाख लीटर से अधिक दूध, साढ़े पांच लाख किलोग्राम से अधिक दही के साथ ही करीब पांच टन सुधा स्पेशल तिलकूट की बिक्री हुई । सुधा एमडी श्री नारायण ठाकुर ने बताया कि इस मकर संक्रांति पर बाजारों में ग्राहकों की सबस पहली पसंद और डिमांड सुधा डेयरी के उत्पादों की खरीदारी पर रही। सुधा के दूध दही तिलकूट प्रचुर मात्रा में बाजारों में उपलब्ध कराए गए थे ।

Advertisements
ad3

Related posts

डीआईजी ने फुलकाहा थाना पहुंचकर कई बिंदुओं पर किये जांच

तरूणोदय ग्लोबल स्कूल में बच्चों का होली मिलन समारोह

एसएसबी ने बस से 4200 नशीली टैबलेट के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया