पुनपुन नदी में स्नान दान करने उमड़े श्रद्धालुओं की भीड़ 

फुलवारीशरीफ(अजित यादव): राजधानी पटना से 15 किलोमीटर दूर पुनपुन नदी पर अवस्थित राजघाट नवादा में मकर संक्रांति के अवसर पर लगने वाला वर्षो पुराना मेला कड़ाके की ठंड के बावजूद सैंकड़ो श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ से गुलजार रहा । नौबतपुर पुनपुन अकौना नेमा अकबर पुर जानीपुर पिपरा शेखपुरा साबरचक अधपा निजामपुर धराय चक समेत आस पास के दर्जनों पंचायतों के लोगो ने राजघाट नवादा मेला में मस्ती की । इससे पहल मकर संक्रांति को लेकर हजारों लोगों ने पुनपुन नदी में डुबकी लगाई। इस मौके पर श्रद्धालु नदी में स्नान के बाद दान-पुण्य करने में लगे रहे। पुनपुन में स्नान के लिए लोग तड़के ही नदी तट पर जुट गए थे.

Advertisements

ऐसी मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन नदी में स्नान करने और तिल का दान करने से सारे पाप कट जाते हैं और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। विद्वानों के मुताबिक इसी दिन सूर्य धनु राशि से मकर राशि में जाते हैं और दक्षिणायन से उत्तरायण हो जाते हैं। पंडितों का कहना है कि सूर्य के धनु से मकर राशि में जाने से ‘खरमास’ भी समाप्त हो जाता है और शुभ कार्य प्रारंभ हो जाते हैं। मकर संक्रांति के दिन चूड़ा-दही और तिलकुट खाने की भी परंपरा है। इस दिन तिल खाने और तिल दान में देने को भी शुभ माना जाता है।

Advertisements

Related posts

सर जी डी पाटलीपुत्र हाई स्कूल में अल्यूमिनाई मीट का आयोजन94 बैच के छात्रों ने मचाया धमाल, की पुरानी यादें ताजा हुई

दुकानदार को झांसा देकर मोबाइल लेकर फरार होने वाला बदमाश पकड़ा गया

पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद की गतिविधियों में भी ध्यान दें विद्याथीर् : रणवीर नंदन