उज्जैन (न्यूज़ क्राइम24):शनिश्चरी अमावस्या का स्नान पर्व आ रहा है। इस दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु त्रिवेणी स्थित शनि मन्दिर के दर्शन-पूजन एवं शिप्रा स्नान करते हैं। शनि मन्दिर पर आने वाले श्रद्धालुओं की विभिन्न व्यवस्थाओं के लिये आज कलेक्टर श्री आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल द्वारा शनि मन्दिर जाकर निरीक्षण किया गया एवं व्यवस्थाओं हेतु दिशा-निर्देश दिये गये।
कलेक्टर ने कहा है कि बारिश की स्थिति को देखते हुए शनि मन्दिर पर स्नान हेतु फव्वारे की व्यवस्था की जाये। साथ ही उन्होंने आवश्यक बेरिकेटिंग, पुरूष एवं महिलाओं के लिये पृथक-पृथक स्नान व्यवस्था व चेंजिंग रूम बनाने के लिये कहा है।
निरीक्षण के दौरान एडीएम श्री संतोष टैगोर, एसडीएम श्री गोविन्द दुबे, उप पुलिस अधीक्षक श्री एसपीएस राठौर, नगर निगम अपर आयुक्त श्री आदित्य नागर सहित सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद थे।
कलेक्टर ने श्रद्धालुओं के प्रवेश एवं निर्गम की सुगम व्यवस्था, प्रॉपर बेरिकेटिंग करने पार्किंग की व्यवस्था पेयजल एवं अस्थाई शौचालय की व्यवस्था करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये हैं। स्नान हेतु मन्दिर प्रवेश द्वार के पास स्थित गार्डन में फव्वारे लगाने के लिये कहा गया है।
साथ ही यहां पर नगर निगम, लोक निर्माण विभाग एवं खनिज विभाग को मुरम व चूरी डालने के लिये कहा गया है, जिससे कि कीचड़ न हो।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में शनि मन्दिर के घाट शिप्रा की बाढ़ में डूबे हुए हैं। जैसे ही पानी उतरता है घाटों की साफ-सफाई कर कीचड़ हटाने के लिये भी निर्देशित किया गया है।