नगर निगम से नागरिकों की अपेक्षा बढ़ गई है जनता की सेवा करना महत्वपूर्ण कार्य – महापौर

उज्जैन (न्यूज़ क्राइम 24):महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा मंगलवार को नवनियुक्त एमआईसी सदस्य श्री शिवेन्द्र तिवारी, डॉ. योगेश्वरी राठौर, श्रीमति दुर्गाशक्ति सिंह चौधरी, श्रीमती सुगन बाबूलाल वाघेला एवं अपर आयुक्त श्री आदित्य नागर के साथ मुख्यालय में बैठक की गई।

सर्वप्रथम महापौर एवं नवनियुक्त एमआईसी सदस्यों का स्वागत अपर आयुक्त एवं अधिकारीयों द्वारा किया गया।बैठक में महापौर द्वारा कहां कि शहर के नागरिकों की अपेक्षाएं बढ़ गई है, जनता की सेवा करना ही महत्वपूर्ण कार्य है। शहर की सफाई व्यवस्था पर चर्चा करते हुए महापौर द्वारा निर्देशित किया कि माइक्रो प्लान अनुसार शहर की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, कालोनियों मे बारिश के पानी की निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करें, कचरा कलेक्शन वाहन के साथ हेल्पर एवं सहयोगी संस्था के सदस्य साथ रहे, कचरा कलेक्शन समय पर हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। घरो से शत-प्रतिशत कचरा पृथकीकरण हेतु झोनवार वार्डो का चयन किया जाएं।
सड़को पर जहां गढ्डे हो रहे है सी एण्ड डी मटेरियल डालकर उन्हे भरा जाए एवं बारिश पश्चात् उनका संधारण किया जाए, स्मार्ट सिटी अन्तर्गत टाटा कंपनी द्वारा जिन स्थानो पर सिवर लाईन डाली जा रही है वहा रेस्टोरेशन कार्य समय सीमा में करवाया जाए, पशुपालको के साथ बैठक आयोजित की जाए एवं गौ माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करें, पीएमएवाय एवं अन्य योजनाओं की जानकारी से आमजन को अवगत कराते हुए नियमो की जानकारी दी जाए ताकि वे योजना का लाभ प्राप्त कर सके।

Advertisements

 सम्पत्तिकर के बड़े बकायादारों को चिन्हित करते हुए सम्पत्तिकर वसूली की कार्यवाही सुनिश्चित करें, सम्पत्तिकर के कर्मचारी को अन्य कार्याे में संलग्न ना करते हुए उनसे सम्पत्तिकर वसूली का कार्य ही कराया जाएं। कर्मचारी कार्यालय में समय पर एवं गणवेश में उपस्थित हो जिससे अच्छा वातावरण बनेगा।  

 बैठक में उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, श्री चन्द्रशेखर निगम, सहायक आयुक्त श्रीमती नीता जैन, श्रीमती पूजा गोयल, श्री तेजकरण गुनावदिया, अधिक्षण यंत्री श्री जी. के. कठील, कार्यपालन यंत्री श्री एल.डी. दौराया, श्री अनिल जैन एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री सुनिल जैन उपस्थित थे।  

Related posts

पटना सिटी में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

मेधावी छात्रों के लिए स्कॉलरशिप परीक्षा कल

रेखा गुप्ता को दिल्ली का नया सीएम बनाया गया