60 लाख रुपये खर्च कर चुका है नगर निगम, बावजूद शहर में कम नहीं हुआ कुत्तों का आतंक

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong><mark style&equals;"color&colon;&num;cf2e2e" class&equals;"has-inline-color has-vivid-red-color">धनबाद&lpar;न्यूज़ क्राइम 24&rpar;&colon;<&sol;mark><&sol;strong>कोयलांचल में कुत्तों का राज है&period;शहर के सभी मुख्य सड़कों पर कुत्तों का झुंड घूम रहा है&period; हर दिन दुर्घटनाएं हो रही&period; जिससे अस्पताल में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है&period; बरसात के दिनों में कुत्तों का आतंक और बढ़ गया है।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>एक तरफ नगर निगम 3000 कुत्तों के बंध्याकरण पर पिछले तीन माह में 60 लाख रुपये खर्च कर चुका है&period; इसके बावजूद कुत्तों का आतंक शहर में कम नहीं हो रहा है&period;एक कुत्ते के बंध्याकरण पर नगर निगम खर्च कर रहा 2000 रुपये कुत्तों के बंध्याकरण के लिए स्नेह एनिमल वेलफेयर सोसाइटी से नगर निगम का करार हुआ है।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>एक कुत्ते के बंध्याकरण पर नगर निगम 2000 रुपये भुगतान कर रहा है&period; वहीं&comma; झरिया के चांद कुइंया अस्पताल में कुत्तों का बंध्याकरण हो रहा&period; हर दिन 10 कुत्तों के बंध्याकरण का लक्ष्य रखा गया है&period;एक माह से बंद था कुत्तों का बंध्याकरण के नाम पर कुत्तों के मारने की शिकायत पीपुल फॉर एनिमल संस्था में की गयी थी&period; पिछले एक महीने से जांच चल रही थी।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p> स्नेह एनिमल वेलफेयर सोसाइटी को चांद कुंइया अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर&comma; रंग-रोगन&comma; कुलर व खाने आदि की व्यवस्था में सुधार करने का निर्देश दिया गया था&period; पिछले एक सप्ताह से अस्पताल में फिर से ऑपरेशन शुरू किया गया है&period; स्नेह एनिमल वेलफेयर सोसाइटी के डॉ धीरज के अनुसार बंध्याकरण का काम तेजी से चल रहा था&period; कहा &colon; एक माह से बंध्याकरण नहीं होने से हमलोग फिर से जीरो पर आ गये है।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>पिछले सप्ताह से बंध्याकरण शुरू किया गाय है&period; स्नेह एनिमल सोसाइटी की ओर से 3000 कुत्तों के बंध्याकरण के लिए नगर निगम को 60 लाख का बिल दिया है&period; अब तक नगर निगम 40 लाख का बिल का भुगतान कर चुका है&period; 1000 कुत्तों के बंध्याकरण के बिल भुगतान करने की प्रक्रिया चल रही है।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

वार्षिक सम्मेलन मे शामिल हुए : अनूप भाई

झारखंड के दिशोम गुरु ‘शिबू सोरेन’ नहीं रहे, बेटे हेमंत सोरेन बोले – “आज मैं शून्य हो गया हूं”

पटना विश्वविद्यालय ने पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय शतरंज चैंपियनशिप 2025 में तीसरा स्थान हासिल किया