महाविद्यालय परिसर की साफ-सफाई का कार्यक्रम संपन्न

पटनासिटी(न्यूज क्राइम 24): श्री गुरु गोविंद सिंह महाविद्यालय में एन.सी.सी. प्रकोष्ठ की तरफ से, महाविद्यालय परिसर की साफ-सफाई का कार्यक्रम संपन्न किया गया. गौरतलब है कि प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) कनक भूषण मिश्र की दूरदर्शी योजना से महाविद्यालय में एन.सी.सी. प्रकोष्ठ की तरफ से पिछले एक सप्ताह से स्वच्छता पखवाड़ा चल रहा है जिसके अंतर्गत स्वच्छता पर चर्चा-परिचर्चा की गई, पोस्टर प्रदर्शनी हुई और साफ-सफाई संबंधित कार्यक्रम भी रखे गए. इसी सिलसिले की अगली कड़ी के रूप में आगामी 31 मई को ‘एंटी टोबैको डे’ के रूप में महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

महाविद्यालय परिसर की साफ-सफाई के इस अवसर पर प्रोफेसर मिश्र ने सभी विद्यार्थियों, सभी कैडेट्स और शिक्षक समुदाय के लोगों से स्वयं, घर-परिवार, आस-पड़ोस और महाविद्यालय को साफ सुथरा रखने हेतु जागरूक किया. उन्होंने कहा कि महाविद्यालय प्रांगण सरस्वती का मंदिर है, इसे मंदिर की तरह ही साफ और स्वच्छ रखना होगा ताकि ज्ञान की ज्योति निर्विघ्न रुप से जलती रहे. एन.सी.सी. प्रमुख लेफ्टिनेंट डॉ. ए.एन. त्रिपाठी के नेतृत्व में आज सुबह 7:00 से एन.सी.सी. कैडेट्स ने पूरे महाविद्यालय परिसर को साफ-सुथरा रखने के लिए सफाई अभियान शुरू किया और ढाई-तीन घंटे तक यह अभियान चलता रहा। साफ-सुथरा महाविद्यालय आज हर आने जाने वाले को आकर्षित कर रहा था।

Advertisements

सफाई अभियान के इस अवसर पर डॉ. उमेश कुमार, डॉ. अनिल सिंह, डॉ. अखिलेश सिंह, डॉ. पुष्पा सिन्हा, डॉ. विकास कुमार, डॉ. रेशमा सिन्हा, डॉ. सुनील कुमार गुप्त, डॉ. विनय कुमार अंबेडकर आदि शिक्षक उपस्थित थे. एस.यू.ओ. राजकुमार, सार्जेंट किरण कुमारी, सार्जेंट अंजली कुमारी, सार्जेंट रवि रंजन आदि एन.सी.सी. कैडेट्स ने साफ-सफाई के इस आयोजन को सफल बनाया, इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी जरूरी भूमिका अदा की।

Related posts

नामांकन के आखिरी दिन 214 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

बसमतिया वार्ड पांच में बांस के झाड़ी से 62 किलो गाजा बरामद!

विविधतापूर्ण आहार अपनाएँ और अनीमिया से बचें