गया : माध्यमिक शिक्षक संघ का सत्याग्रह धरना लगातार सातवें दिन भी जारी

गया(न्यूज क्राइम 24): आज राज्य संघ के आह्वाहन पर लगातार सातवें दिन जिला माध्यमिक शिक्षक संघ गया के द्वारा शांतिपूर्ण सत्याग्रह धरना का आयोजन निर्धारित धरना स्थल गया के गांधी मैदान मौजूद क्रांतिकारी शिक्षक और शिक्षिकाएं सहित पुस्तकालय अध्यक्ष एवं शिक्षकेतर कर्मीगण जिसमें ख़ासकर सदर अनुमंडल, गया के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की उपस्थिति रही। जिसमें करीब 250 की संख्या में धरना पर सभी क्रांतिकारी साथी सहित राजनीतिक दल के नेता गण मौजूद रहे।

इस धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज कुमार सिंह एवं संचालन जिला सचिव डॉ अनुज कुमार के द्वारा की गई। तत्पश्चात संचालन हेतु कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए आलोक संयुक्त सचिव को सुपुर्द किया। सभी वक्ता ने अपनी बात रख यह संकल्प लिया कि हम लोग सभी अनुशासित एवं एकता बंद होकर राज्य कर्मी का दर्जा प्राप्त करने तक संघर्ष करते रहेंगे और हम सभी शिक्षकों का साथ सरकार के खिलाफ राज्य संघ को मिलेगा जिसमें गया जिला अब्बल रहेगा।

बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जमाल रोड पटना के महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद ने प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर कहा की बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जमाल रोड पटना के आवाहन पर पूरे राज्य के सभी जिलों में राज्य कर्मी घोषित करने की मांग पर जो आज सातवें दिन भी धरना पुरजोर तरीके से जारी रहा इसी क्रम में राज्य संघ के नेतृत्व में राज्य मुख्यालय में विभिन्न संगठनों के साथ वार्ता कर सहमति बनी की एकमात्र मांग ‘राज्य कर्मी का दर्जा घोषित करवाना है’ जिसमें सभी शिक्षक संगठन के नेतृत्व ने सहमति जाहिर करते हुए एक साथ, एक पटल पर आकर इसके खिलाफ संघर्ष करने पर सहमति बनी और यह जानकारी दी गई कि 3 जून 2023 को धरना समापन के दिन पूरे जिले के सभी शिक्षक

Advertisements

जिसमें प्राथमिक माध्यमिक उच्च माध्यमिक एक साथ धरना स्थल पर उपस्थित होंगे जिसमें बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्रजनंदन शर्मा, बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ बिहार, राज्य परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के बंशीधर बृजवासीजी, बिहार राज पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संघ के आनंद कौशल, मार्कंडेय पाठक के साथ-साथ अन्य सभी शिक्षक संगठन के जिला स्तर के पदाधिकारी जिले के धरना पर बैठेंगे। वहीं गर्मी की छुट्टी के बाद ही में बैठक कर अगली रणनीति पर विचार करेंगे।

धरना कार्यक्रम में जिला संरक्षक शिवराजधारी शर्मा एवं रागीव हसन के साथ-साथ प्रमंडलीय सचिव जितेंद्र कुमार भी मौजूद रहे। राज्य कार्यकारिणी सदस्य नफासत करीम, अनीता ओझा , आशुतोष कुमार, मीडिया प्रभारी रामानुज कुमार, प्रमंडलीय सं सचिव आफताब आलम, अभिषेक कुमार, राजीव कुमार सिंह, कुंदन झा, कमलेश कुमार, ऋषि रविंद्र कुमार , रंजीत कुमार, निरंजन कुमार शर्मा की उपस्थित के साथ वक्ता गण मे अबोध कुमार, कुन्दन कुमार, नलिन विभुति, अरुण कुमार ठाकुर, जाहिद साह, आलोक कुमार, रिषि कुमार, राजीव रंजन, कुन्दन किशोर, मणिकांत जी, इन्द्रजीत कुमार, सौरभ कुमार, राकेश कुमार, अरविंद महेंद्र, सदर अनुमंडल अध्यक्ष पीपी प्रियदर्शी राजेंद्र कवि , कमल किशोर, सुष्मिता सान्याल सच्चिदानंद पांडे रत्नाराज, कुमारी सुधा मंजू कुमारी राजीव नयन, महा शिव, संजय कुमार प्रवीण, रघुवर सचिन कुमार, राजेंद्र नाथ महादेव के साथ कांग्रेस नेता विजय कुमार मिठु ने कहा कि शिक्षको का उबाल जायज है शिक्षक जो राष्ट्र के निर्माता है कांग्रेस पार्टी हमेशा आपके हर कदम पर साथ रहेगा। आज बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ही शिक्षकों के बेहतरी आज तक कार्य किया है न कि सरकार ने। उन्होंने कहा कि आप के समर्थन मे महागठबंधन के मुख्य पांच दल आंदोलन के साथ है, अंत में धरना की समाप्ति धन्यवाद ज्ञापन के साथ अनुमंडल सचिव आशुतोष कुमार के द्वारा की गई।

Related posts

शादी से लौट रहे कार सवार मां बेटे को पीछे से कार में ट्रक ने मारा धक्का

पटनासिटी के स्कूल में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

नामांकन के दूसरे दिन 50 लोगों ने भरा नामांकन पर्चा