गोरखपुर में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा सुधांशू रंजन को मिला सम्मान

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong><mark style&equals;"color&colon;&num;cf2e2e" class&equals;"has-inline-color has-vivid-red-color">गोरखपुर&lpar;न्यूज क्राइम 24&rpar;&colon;<&sol;mark><&sol;strong> इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के द्वारा इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस उत्तरप्रदेश के गोरखपुर स्तिथ एम&period;एस&period; इन्टरकॉलेज में आयोजित किया गया जिसमे नेपाल से लेकर जम्मू काश्मीर तक के पत्रकारों को इंटरनेशनल ओवर्ड से समानित किया गया&comma; इसी कड़ी में दैनिक समाज जागरण के पटना जिला ब्यूरो सुधांशू रंजन को भी सम्मानित किया गया। इसके साथ ही साथ बिहार के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत स्मार्ट व वरिष्ठ पत्रकार अनिल रश्मि को भी किया गया सम्मानित।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>सम्पूर्ण देश भर में पत्रकारों पे हो रहे हमलों को रोकथाम हो&comma; पत्रकारों को उचित स्थान मिले&comma; पत्रकारों के प्रतिनिधि सदन तक मे होना चाहिये और भी कई मुद्दों पे चर्चा किया गया साथ ही साथ इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज एहमद कुरैसी ने साफ साफ शब्दों में कहा कि पत्रकारों पे बढ़ते जुल्म पे अंकुश लगना जरूरी है&comma; इस लिये एक ऐसे व्यक्ति को चुनकर जो हमारे बीच से हो उन्हें सदन तक पत्रकारों को ही पहुँचाना होगा&comma; तमाम बातों पे चर्चा करते हुए और भी कई &comma; इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अधिकारी एवं कई सामाजिक व्यक्ति के द्वारा पत्रकारों को किया गया सम्मानित किया गया।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

किसानों की फसल नुकसान का नही मिला मूवावजा तो सदन में उठाऊंगा मामला – रमाशंकर विद्यार्थी

विद्यालयों की अवसंरचना सुधार हेतु “बंधु महल” ने शिक्षिका रीना त्रिपाठी को किया सम्मानित

मिशन शक्ति के तहत किया बच्चों को जागरूक : रीना त्रिपाठी