तलवाड़ा, प्रवीन सोहल। तलवाड़ा में श्री अयोध्या धाम से आये पूजित अक्षत पहुंचे तो शहर में माहौल राम मय हो गया। राम भक्तों के जत्थे ने शिव मंदिर ,महाराणा प्रताप चौक से जयकारों की गूँज तथा भजन संकीर्तन करते हुए शहर की परकर्मा करते हुए नगर वासियों को आमत्रित किया।
इस अभियान में शहर के लोग बढ़ी तादाद में शामिल हुए तथा सभी ने श्री राम मंदिर के दर्शन करने की इच्छा जताई। वैद संजीव भारद्वाज ने बताया कि 22 जनवरी के शुभ मुहर्त से हर सनातनी प्रसन्न है सदियों के वाद हिन्दू समाज को न्यय मिला है। उन्होंने सभी सनातन प्रेमियों से आग्रह किया कि सभी मिलकर 22 जनवरी को शहर को जगमग करे दीप जलाये। इस पर संजीव भारद्वाज, डॉ केके भार्गव, नवीन रेहान, विनोद मिठू, दीपक मलिक, राम पाल, आशु अरोड़ा,खेमीन, रमेश, अमन चावला,जयदेव शर्मा, बोध राज कुशल देव लवली समेत अनेक भक्त जान हाजिर रहे।