तलवाड़ा में श्री राम मंदिर अयोध्या से आये अक्षत वितरण के लिए अभियान हुआ शुरू

तलवाड़ा, प्रवीन सोहल। तलवाड़ा में श्री अयोध्या धाम से आये पूजित अक्षत पहुंचे तो शहर में माहौल राम मय हो गया। राम भक्तों के जत्थे ने शिव मंदिर ,महाराणा प्रताप चौक से जयकारों की गूँज तथा भजन संकीर्तन करते हुए शहर की परकर्मा करते हुए नगर वासियों को आमत्रित किया।

Advertisements

इस अभियान में शहर के लोग बढ़ी तादाद में शामिल हुए तथा सभी ने श्री राम मंदिर के दर्शन करने की इच्छा जताई। वैद संजीव भारद्वाज ने बताया कि 22 जनवरी के शुभ मुहर्त से हर सनातनी प्रसन्न है सदियों के वाद हिन्दू समाज को न्यय मिला है। उन्होंने सभी सनातन प्रेमियों से आग्रह किया कि सभी मिलकर 22 जनवरी को शहर को जगमग करे दीप जलाये। इस पर संजीव भारद्वाज, डॉ केके भार्गव, नवीन रेहान, विनोद मिठू, दीपक मलिक, राम पाल, आशु अरोड़ा,खेमीन, रमेश, अमन चावला,जयदेव शर्मा, बोध राज कुशल देव लवली समेत अनेक भक्त जान हाजिर रहे।

Related posts

कांग्रेस पार्टी तलवाड़ा नगर काउंसिल से चुनाव लडने के इच्छुक उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन मुझे दें : बोध राज

पठानकोट की 28 साल की बेटी ने किया पंजाब का नाम रोशन

अपनी मांगों को लेकर कंडी गांव ढोलवाहा के लोग बैठे मरणवृत पर