फुलवारी शरीफ, अजीत। गोपालपुर थाना के भेलवाड़ा में एएनएम की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए लाईनर को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी ने स्वीकार किया कि हत्या के लिए उसने ही एक अपराधी बिट्टू को ढाई लाख रूपया में सुपारी दिलवाई थी और अग्रीम राशि के रूप में 50 हजार रूपया उपलब्ध कराया बाकि रूपया हत्या के बाद उपलब्ध कराया गया था.पूछताछ में गिरफ्तार लाइनर ने बताया है की हत्या की सुपारी जितेन्द्र राय के द्वारा दी गई थी.मालूम हो कि पिछले दिस्म्बर के 14 दिसम्बर को गोपालपुर थाना के भेलवाड़ा में चण्डी निवासी एएनएम उषा देवी की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी.
थानाध्यक्ष साकेन्द्र कुमार ने बताया कि हत्या रूपया के लेन देन में कराई गई थी. ए एन एम उषा ने हनुमान नगर निवासी जितेंद्र से सुद पर रूपया ले रखा था. उषा ने लिये गये रूपया का करीब दस गुना अधिक रूपया जितेन्द्र को दे दिया था मगर जितन्द्र और रूपया के लिए बार बार उषा को परेशान कर रहा था. इस बात से परेशान हो कर उषा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराया था जिस बात से नाराज जितेन्द्र ने अपने एक रिश्तेदार से मिल कर उषा की हत्या की सुपारी विशाल को दिया. विशाल ने जितन्द्र से बिट्टू नाम के अपराधी जो रामकृष्ण नगर का रहने वाला उससे मिला कर अग्रीम राशि के रूप में पचास हजार रूपया दे दिया. विशाल ने इस हत्याकांड में लाईनर की भूमिका निभाते हुए उषा को भेलवाड़ा बुलाया और सुपारी किलर बिट्टू ने उषा की हत्या कर दिया. हत्या के बाद जितेन्द्र ने बाकी का रूपया दे दिया. थानाध्यक्ष गोपालपुर ने बताया कि लाईनर विशाल को घटना में शामिल मोबाईल,मोटर साइकिल एवं सुपारी के रूपया के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है.इस मामले में चार और लोगों की तलाश है।